– आरोपी बेडरोल स्टाफ गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. 15232 गोंदिया एक्सप्रेस के एसी-3 कोच में सोमवार को यात्री का दो बैग चोरी हो गया. उसमें तीन लाख तीस हजार रुपये कैश, गहने, तीन मोबाइल, एटीएम, पासबुक आदि थे. छपरा में नींद खुलने पर सारा सामान गायब था. यात्री ने बेडरोल वाले पर शक जाहिर करते हुए पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. यात्री ने मुजफ्फरपुर जीआरपी को बेडरोल संचालक को सौंपने के साथ कोच के टीटीइ पर चोरी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुजफ्फरपुर जीआरपी ने छपरा जीआरपी को आवेदन के साथ बेडरोल संचालक को भी भेजा दिया है, उसके बाद वहां प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यात्री हथौड़ी थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव का निवासी संजय सिंह है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे दिल्ली में रहते हैं. प्रयागराज में भी मकान है. वहां से रविवार को गोंदिया एक्सप्रेस के एम-1 एसी-थ्री कोच में सफर कर रहे थे. 25 से लेकर 30 तक उनका बर्थ था, पूरे परिवार के साथ घर आने के लिए चढ़े. बच्चे का मुंडन घर पर होना है. इसलिए सारा परिवार एक साथ घर के लिए चला था. मां के बैग में ढाई लाख तथा पत्नी के बैग में 80 हजार रुपये, कहने व तीन मोबाइल थे. रात दस बजे खाना-पीना खाकर सभी लोग अपनी-अपनी बर्थ पर सो गये. जिसके बाद चोरी हो गयी. इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल दी गयी. मुजफ्फरपुर में ट्रेन रुकने पर जीआरपी ने बेडरोल वाले को पकड़ कर लिया. एफआइआर में बेडरोल वाले मुंगेर जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के बहादुर नगर कचहरी टोल निवासी अरविंद दास और बरौनी के टीटीइ पर आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है