रांची. रिम्स परिसर में पावर ग्रिड के सहयोग से बनाये गये आश्रय गृह (डेंटल कॉलेज के पास) को मंगलवार को हैंडओवर किया जायेगा. बिल्डिंग का निर्माण करनेवाली एजेंसी रिम्स प्रबंधन को भवन हैंडओवर करेगी. यह आश्रय गृह 310 बेड का है, जो मरीजों के परिजनों के रहने के लिए बनाया गया है. पांच मंजिल के इस आश्रय गृह के एक कमरे में छह से आठ बेड आसानी से लगाये जा सकते हैं. आश्रय गृह में कमरा मामूली दर पर मरीजों के परिजनों को दिया जायेगा. बिल्डिंग में कैंटीन की भी सुविधा होगी, जहां सस्ती दर पर भोजन मिलेगा. बताते चलें कि वर्ष 2019 में इस बिल्डिंग की आधारशिला रखी गयी थी. बिल्डिंग को 14 महीने में तैयार करना था, लेकिन कोरोना के कारण इसका निर्माण कार्य देरी से शुरू हो पाया. इस कारण बिल्डिंग को तैयार करने में दिक्कत हुई. हालांकि पिछले एक साल में बिल्डिंग तो बना दी गयी, लेकिन कुछ कमियों के कारण इसे हैंडओवर नहीं लिया जा रहा था. इसके अलावा पावर ग्रिड पहले अपने अधिकारियों से इस बिल्डिंग का उदघाटन कराना चाह रहा था, लेकिन अब यह बिल्डिंग रिम्स को सौंपी जा रही है. इधर, रिम्स के अधिकारी मंगलवार को हैंडओवर से पूर्व भवन का निरीक्षण करेंगे और बिल्डिंग के पूरे सामान और सुविधा की जानकारी लिखित में लेंगे. इसके बाद हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है