धनरूआ के सोनमई में दो दिन हुई फायरिंग का दुकानदारों ने किया विरोध मसौढ़ी. धनरूआ थाना के सोनमई गांव स्थित जनवितरण विक्रेता विजय पासवान के घर के आसपास रविवार की रात एक बार फिर फायरिंग होने से ग्रामीण दहशत में आ गये हैं. इधर लगातार दो दिन हुई फायरिंग के विरोध व इसमें शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोनमई बाजार के दुकानदार सोमवार से दुकानें बंद कर दी. दुकानदारों का कहना था कि जब तक घटना में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक बाजार बंद रहेगा. बताया जाता है कि इस घटना में शामिल बदमाशों से सोनमई बाजार के दुकानदार भी परेशान हैं. इधर पुलिस सोमवार की सुबह मौके पर पहुंच दुकानदारों से दुकानों को खोलने की अपील कि, मगर कोई भी दुकानदार दुकान खोलने को तैयार नहीं हुआ. गौरतलब है कि शनिवार को जनवितरण विक्रेता विजय पासवान की दुकान के पास स्थित चजजोहरा गांव के आधा दर्जन से ऊपर युवक राशन कार्ड का आधार से इ-केवाइसी कराने को लेकर उलझ गये और फायरिंग कर दी. इस संबंध में विजय पासवान ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर रविवार की शाम उक्त दर्ज प्राथमिकी की जांच करने एसडीपीओ-2 व थानाध्यक्ष सोनमई गांव पहुंचे थे. आरोप है कि पुलिस जांच कर जैसे ही गांव से बाहर निकली थी एक बार फिर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. आरोप है कि इस दौरान उनके द्वारा केस वापस लेने की धमकी दी गयी. सोमवार को विक्रेता विजय पासवान फिर दूसरी प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इसमें आरोप है कि घर पर चढ़कर फायरिंग करने व केस वापस लेने की उन सभी के द्वारा धमकी दी गयी. बता दें कि विजय पासवान पास स्थित गांव चकजोहरा के सात लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध दोनों दिन प्राथमिकी दर्ज करायी है. रविवार की रात फायरिंग के बाद अनुमंडल के दोनों एसडीपीओ नभ वैभव व कन्हैया सिंह के साथ धनरूआ थानाध्यक्ष ललित विजय के अलावा धनरूआ, पिपरा, कादिरगंज व भगवानगंज पुलिस मौके पर पहुंची. रविवार की रात सभी पुलिस आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन कोई नहीं मिला. बताया जाता है कि पुलिस कुछ आरोपितों के परिजनों को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपित सभी लोग कहीं भी छिपे हो उन्हें ढूंढ निकालेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सोनमई गांव व बाजार पर नजर बना के रखी है. उन्होंने बताया कि विक्रेता विजय पासवान के द्वारा सोमवार को एक और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है