16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे का डेथ सर्टिफिकेट लेने जा रही महिला को डंपर ने कुचला, मौत

दुल्हिनबाजार . सोमवार को थाना क्षेत्र के भड़भेसर गांव के पास पालीगंज-मसौढ़ी मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ महिला की मौत हो गयी

दुल्हिनबाजार . सोमवार को थाना क्षेत्र के भड़भेसर गांव के पास पालीगंज-मसौढ़ी मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि महिला अपने बेटे के साथ बाइक से पालीगंज से मसौढ़ी की ओर जा रही थी. अभी वह दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के भड़भेसर गांव के पास पहुंची ही थी कि सड़क पर बिखरे बालू से बाइक असंतुलित हो होकर गिर गयी. इस दौरान महिला सड़क पर गिर गयी और उसी दौरान वहां से गुजर रहा डंपर महिला को रौंदते हुए भाग निकला. इस हादसे में महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया. मृतका की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव निवासी संतोष कुमार के 55 वर्षीय पत्नी लीला देवी के रूप में हुई. जबकि बाइक सवार युवक की पहचान मृतक लीला देवी के छोटे बेटे शंभु सिंह के रूप में हुई. ज्ञात हो कि मृतक लीला देवी के बड़े पुत्र की मृत्यु एक माह पूर्व पुनपुन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे में हो गयी थी. बड़े बेटे का डेथ प्रमाण पत्र लेने सोमवार को वह अपने छोटे पुत्र शंभु सिंह के साथ बाइक से पुनपुन की ओर जा रही थी. वहीं घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर भड़भेसर गांव के पास पालीगंज-मसौढ़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क से काफी संख्या में बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर आते जाते हैं. इस कारण सड़क पर बिखरे बालू के कारण प्रतिदिन छोटा-बड़ा हादसा होते रहता है. लेकिन कोई भी पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं. सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने ग्रामीणों को समझा सड़क से जाम हटवाया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज के नगमा गांव स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतका के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक दिया गया है.

ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर, मनेर की महिला की मौत व चार जख्मी

दानापुर. सोमवार को गंगा दशहरा पर पूजा कर घर जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो में ईंट लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. हादसे में ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि चालक समेत चार लोग जख्मी हो गये. हादसा थाना क्षेत्र के आरा गोलंबर सैनिक चौक के पास सुबह करीब चार बजे हुआ. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां पर चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के दौरान किस्मतिया देवी (60वर्ष) की मौत हो गयी. मृतका के पति शत्रुघ्न कुमार समेत अनिशा देवी, सबिता देवी व चालक मुकेश कुमार को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि पूजा-अर्चना करने के बाद ऑटो से मनेर के छितनांवा निवासी शत्रुघ्न कुमार पत्नी किस्मतिया देवी, अनिशा देवी, सविता देवी व चालक मुकेश घर जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें