24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर वर्ग सुपर लीग में पटना-मुजफ्फरपुर को मैच ड्राॅ

मोइनुल हक स्टेडियम में पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खेले गये सीनियर वर्ग सुपर लीग का मैच सोमवार को बेनतीजा समाप्त हो गया. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर पटना को तीन और मुजफ्फरपुर को एक अंक दिया गया.

पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खेले गये सीनियर वर्ग सुपर लीग का मैच सोमवार को बेनतीजा समाप्त हो गया. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर पटना को तीन और मुजफ्फरपुर को एक अंक दिया गया. पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 579 रन बनाकर पहली पारी घोषित दी थी. जिसके जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम पहली पारी में 250 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. मैच के अंतिम दिन फॉलोऑन खेलते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने चार विकेट खोकर 88 रन बना चुकी थी, खेल के कुछ समय शेष रहने और मैच का निर्णय न होते देख दोनों टीमों की सहमति से मैच को बेनतीजा घोषित करते हुए समाप्त कर दिया गया. मैच के अंतिम दिन मुजफ्फरपुर की टीम चार विकेट पट 122 रन से आगे खेलना शुरू किया और 250 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. पहली पारी में मुजफ्फरपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चंद्र प्रकाश 10 रन, शिवम कुमार चार रन, आदित्य कुमार पांच रन और विकास रंजन 20 रन, अतुल्य प्रियंकर 37 रन, अभिनव आलोक 29 रन, अमन कुमार 11 रन, विशाल राज 28 रन, देवांग मिश्रा 17 रन बनाकर आउट हुए. सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार सिंह ने शानदार 61 रनों की पारी खेली. पटना की ओर से अभिनव सिंह ने छह विकेट और सूरज कश्यप व उत्कर्ष कुमार ने दो-दो विकेट लिये. पहली पारी में 329 रन से पिछड़ने के बाद मुजफ्फरपुर की टीम फॉलोऑन खेलने उतरी. दूसरी पारी में भी मुजफ्फरपुर का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. 88 रन के स्कोर पर मुजफ्फरपुर के चार विकेट गिर गये. अंकित आठ, चंद्र प्रकाश छह, अदित्या कुमार 15 और विकाश रंजन 21 रन बनाकर आउट हुए. पटना की ओर से सूरज कश्यप ने दो विकेट झटके. अभिनव और अनिमेष को एक-एक विकेट मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें