नव चेतना मंच के बैनर तले सोमवार को नगर पंचायत के श्रीरामपुर गांव में रवि रंजन कुमार के आवास पर इंटरनेशनल आर्ट आफ गिविंग कार्यक्रम हुआ. सबको करें सहयोग, चेहरे पर आयेगा मुस्कान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया कि 120 देशों में इस कार्यक्रम को आज मनाया जा रहा है. जिला स्तर पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन कर गांव-गांव तक लोगों को जोड़ने पर बल दिया गया. आर्ट आफ गिविंग के संस्थापक डाॅ अच्युत सामंत ने अपना सारा जीवन गरीब, लाचार, कमजोर, आदिवासी, बेसहारा व समाज के उपेक्षित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पण कर दिया. कार्यक्रम में बताया कि आज समाज में लोग एक-दूसरे से दूरी बना कर जीवन जी रहे हैं. आपसी भाईचारा में जो कमी आयी है, उसको दूर करने का एक पहल है. आप दूसरों की हरसंभव मदद कर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. आप जहां है, वहां मददगार बनें. दरवाजे पर आये अनजान लोगों को पानी पिलायें, ताकि उसको आपसी प्रेम का एहसास हो. कार्यक्रम को मृत्युंजय कुमार ने संबोधित कर बताया कि उदारता के माध्यम से दूसरे को बिना शर्त प्रेम, शांति, सहयोग और संतोष का भाव व्यक्त करना तथा उसे साझा करना ही आर्ट ऑफ गिविंग का मुख्य उद्देश्य है. जितना अधिक आप दोगे उतना अधिक मिलेगा. वर्तमान काल में मानवीय गुणों में तेजी से ह्रास हो रहा है. किसी प्रकार से किसी की मदद कर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सके, संस्था का यही उद्देश्य व सहयोग है.मौके पर पार्षद, मिथिलेश राय, राजेश चौधरी, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार, हर्षवर्धन, मोनू, पीयूष कुमार मौजूद थे.
बाराहाट बाजार में एनएच के बगल निर्माणाधीन नाली की ऊंचाई का विरोध
गोड्डा जानेवाली एनएच-133 के किनारे बाराहाट बाजार में जलनिकासी के लिए निर्माणाधीन नाली की ऊंचाई को लेकर बाजार के लोगों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने चल रहे काम को बंद करा नये सिरे से प्राक्कलन बना कर निर्माण करने की मांग की, ताकि बाजार में बने घरों व दुकानों में नाली का पानी नहीं जा सके. इस संबंध में पूर्व उप प्रमुख गौतम कुमार उर्फ बबलू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों बाजार के लोगों ने डीएम, सांसद व विभागीय अधिकारियों से स्थल निरीक्षण कर स्थिति का आकलन कर निर्माण कार्य करवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने एनएच के निर्माण कार्य में एकरूपता नहीं बरतने व नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के साथ ही कर्मियों की ओर से सरकारी काम में अवरोध पैदा करने का मामला दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. बाराहाट बिहार व झारखंड का संधि स्थल है. ग्रामीणों ने भागलपुर के सांसद अजय मंडल व गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे से गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है