कोलकाता. कंचनजंगा एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से स्पेशल बसों और टैक्सियों की विशेष व्यवस्था की गयी. खबर लिखे जाने तक ऐसी सूचना थी कि देर रात कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह पहुंचेगी. ट्रेन के यात्रियों की सहायता के लिए स्टेशन पर परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और परिवहन सचिव डॉ सौमित्र मोहन यात्रियों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने प्रभावित ट्रेन के यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल बसों व टैक्सियों का भी इंतजाम किया. परिवहन मंत्री ने कहा कि घायल यात्रियों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए बसों व टैक्सियों का इंतजाम किया गया है. कई स्टेशनों पर खुला रेलवे का हेल्प डेस्क दूसरी तरफ यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह रेलमंडल द्वारा कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर सहायता बूथ बनाया गया. नैहाटी स्टेशन पर भी रेलवे ने सहायता बूथ बनाया था. सहायता बूथों में चिकित्सकों की टीम के साथ स्टेशनों पर काफी संख्या में आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. सियालदह स्टेशन पर हेल्प डेस्क के साथ चिकित्सा बूथ भी बनाया गया था. इस दौरान मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडल प्रबंधक दीपक निगम के भी मौजूद रहने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है