कोलकाता. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी में रंगापानी स्टेशन के पास हुए हादसे के बाद रंगापानी- छत्रसाल रेलवे सेक्शन में ट्रेन परिचालन बाधित हो गया. इसके चलते हावड़ा और सियालदह स्टेशनों से रवाना होने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया.
मालदा और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना होने वाली पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. रंगापानी- छत्रसाल रेलवे सेक्शन की अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन काफी समय तक बाधित रहा. देर शाम तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका. रद्द ट्रेनों में 05797 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल (17,18 जून ), 05796 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल (17 जून), 05798 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल (18,19 जून), 15709 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (17 जून) और 15710 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस (18 जून) को रद्द रहेगी. कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी – सिलीगुड़ी – बागडोगरा – अलुआबाड़ी रोड होते हुए रवाना किया गया. परिवर्तित मार्ग से रवाना हुई ट्रेनों में 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, 12510 गुवाहाटी – एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस, 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस,15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस,15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस, 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस, 15930 न्यू तिनसुकिया-तांब्रम एक्सप्रेस और 22504 डिब्रूगढ़ – कन्याकुमारी एक्सप्रेस हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है