27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smritivan Earthquake Memorial and Museum: भारत का एक ऐसा संग्रहालय जो है भूकंप पीडितो को समर्पित

Smritivan Earthquake Memorial and Museum: गुजरात के भुज में स्थित है भारत का सबसे बड़ा Earthquake Meuseum जिसे UNESCO ने अपनी टॉप म्यूजियम लिस्ट में किया है शामिल, आइए जानें क्या है इसमें खास?

Smritivan Earthquake Memorial and Museum: गुजरात के भुज में स्थित स्मृतिवन को हाल ही में यूनेस्को की सबसे खूबसूरत संग्रहालयों की सूची, प्रिक्स वर्सेल्स म्यूजियम 2024 में शामिल कर लिया गया है.यह म्यूजियम 2001 के भयावह भूकंप में उन लोगो को श्रद्धांजलि देने के लिए बनया गया है जो की इसका शिकार हो गये थे. यह संग्रहालय पृथ्वी में होने वाली हलचल और भूकंप से रिलेटेड एक्टिविटीज के लिए रिसर्च भी करता है.

2001 में आए भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की याद में बनाया गया था – स्मृतिवन

गुजरात के भुज की शांत पहाड़ियों में स्थित स्मृतिवन भूकंप संग्रहालय 2001 में इस क्षेत्र में आए विनाशकारी भूकंप की मार्मिक याद दिलाता है. भारत के सबसे बड़े भूकंप संग्रहालय के रूप में, स्मृतिवन न केवल खोए हुए जीवन को याद करता है, बल्कि विसिटर को पृथ्वी में हो रही गतिविधियों का भी अनुभव करता है. भूगोल के बारे में भी जानकारी करता है. वे यात्री जिन्हें हिस्ट्री जियोग्राफी में रूची है यह स्थान उनके लिए जानकारियों का भंडार है- यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर कई इतिहास, विज्ञान और व्यक्तिगत कहानियां आपस में जुड़ी हुई हैं.

स्मृतिवन मयूजियम की विशेषताएं- जानिये क्या है यहां खास?

  • यह उपवन लगभग 470 एकड़ में फैला हुआ है.
  • इस स्मारक में उन लोगो के नाम भी शामिल है जो इस हादसे का शिकार हो गये.
  • ये म्यूजियम 7 भागो में बना हुआ है- पुनर्जन्म, पुनः खोज, पुनर्स्थापना, पुनर्निर्माण, पुनर्विचार, पुनः जीना और नवीनीकरण।
  • इस संग्रहालय को न्यू टेक्नोलॉजी के उपयोग से बेहतर प्रेजेंटेशन के साथ बनाया गया है.ये प्रेजेंटेशन भूकंप के आने के पीछे क्या कारण है, क्यों इस प्रकार की हलचल होती है, इससे जोड़ी सारी जानकारी को बेहतर तरीके से समझाते है.
  • ये संग्रहालय उन लोगो की आँखो देखि भी बयां करता है जिन्होंने एस हादसे को बेहद करीब से जाना है साथ ही उनका दर्द भी जिन्होंने अपनों को खो दिया.
  • भूकंप से जुडी हुई जानकारियों की बेहतर समझ के लिए यहां पर समय-समय और स्टूडेंट्स के लिए वर्कशॉप भी आयोजित की जाती है जिनमें भाग लेके आप नए अनुभव से जुड़ सकते है.
  • यहाँ का परिसर बेहद शांत है. एक पार्क भी स्थित है जहां पर भूकंप पीड़ितों के लिए एक स्मारक भी है.
  • यह पर एक पॉइंट एसा भी है जहां से आप 2001 में आये भूकंप से प्रभावित जगहों को देख सकते है.
  • यहाँ से कच्छ के मनमोहक दृश्य भी नजर आते है.

Also Read: MP Tourism: मध्य प्रदेश की ये जगहें हैं प्रेमियों की पहली पसंद

कैसे पहुंचें स्मृतिवन?

  • हवाई मार्ग से: यहां से लगभग 7 किलोमीटर दूर भुज हवाई अड्डा है, जहां से आपको बेहतर हवाई सुविधाए मिल सकती है.
  • ट्रेन से: भुज रेलवे स्टेशन सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है, जो लगभग 4 किमी दूर है, जहां भारत भर के शहरों से लगातार ट्रेनें आती हैं.
  • सड़क मार्ग से: यहां के सड़क मार्ग अच्छी तरह से लिंक है, साधनों की कमी नहीं है.
  • स्मृतिवन भूकंप संग्रहालय केवल एक यात्रा नहीं है बल्कि आपको यह सीखने के कई अवसर मिलेंगे.

इन्पुट- प्रतिष्ठा पवार

Also Read: Chhattisgarh Tourism: फोटोग्राफी के हैं शौकीन, तो आपके लिए खास है तीरथगढ़ फॉल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें