पूर्णिया. विवाहित महिला की आग में झुलसकर इलाज के क्रम में मौत हो गयी. महिला के परिजनों ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज को लेकर आग में जलाकर मार देने का आरोप लगाया है. घटना 15 जून को मरंगा थाना क्षेत्र के चपैय गांव में हुआ. मृतका का नाम सोनम नयन बताया गया है. मामले को लेकर मृतका के पिता मरंगा थाना क्षेत्र के गंगेली नया टोला निवासी कृष्णदेव सिंह ने थाना में आवेदन दिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि मृत महिला के परिजनों से बरारी थाना की पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया है. इस संबंध में आगे की कर्रवाई की जा रही है. इधर मृतका के पिता कृष्णदेव सिंह ने बताया उसकी बेटी शिवानी नयन की शादी प्रेम प्रसंग के दौरान चपैय निवासी हीरामंडल के पुत्र गुरुदास प्रसाद दास से पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था और उसे पुत्री हुई,जो अब तीन साल की है. उन्होंने बताया कि आठ माह पूर्व उसके बेटी के देवर शशिकांत दास की शादी हुई. उसे शादी में 4.50 लाख रुपये दहेज मिला था. तब से ही आरोपी दामाद, सास ससुर और देवर सहित अन्य लोगों को लालच हो गया और दहेज के रूप में 4.50 लाख रुपये की मांग करने लगा.बार बार कहने लगे कि जितना जल्द में हो रुपये दे दीजिए.हम जब बोले कि रूपया मेरे पास नहीं है, रूपया कहां से देंगे. इन सभी लोग उसकी बेटी को जलाकर मार देने की धमकी दे डाली. उन्होंने बताया कि बीते 14 जून की दोपहर 2:30 बजे के करीब मेरी पुत्री का देवर शशिकांत कुमार ने मेरा पुत्र अनिमेष कुमार को फोन कर सूचना दिया कि मेरी बेटी आग से बुरी तरह झुलस गई है. सूचना के बाद वे चपई पहुंचे और आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जेएलएन अस्पताल,भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर लाने के बाद डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया. फोटो. 18 पूर्णिया 1- मृतक महिला की फाइल फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है