14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Majhgaon Vidhan Sabha: मझगांव विधानसभा सीट पर 3 बार जीता झामुमो, एक बार भाजपा

Majhgaon Vidhan Sabha: मझगांव विधानसभा सीट पर अब तक सबसे अधिक 3 बार झामुमो ने जीत दर्ज की है. एक बार भाजपा के बड़कुंवर गगराई भी जीत चुके हैं.

Majhgaon Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित मझगांव विधानसभा पश्चिमी सिंहभूम जिले में है. मझगांव (एसटी) विधानसभा सीट पर 2,33,570 वोटर हैं. इनमें 1,12,432 पुरुष और 1,21,131 महिला और 7 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

मझगांव विधानसभा से सबसे अधिक चुनाव जीते निरल पुरती

झारखंड राज्य के गठन के बाद अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार ने 3 बार जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार को भी एक बार यहां जीत मिली है. निरल पुरती ने इस क्षेत्र का सबसे अधिक बार प्रतिनिधित्व किया है. झामुमो के टिकट पर उन्होंने 3 बार चुनाव में जीत दर्ज की है.

2019 में निरल पुरती ने लहराया झामुमो का परचम

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मझगांव (एसटी) विधानसभा सीट पर निरल पुरती ने झामुमो का परचम लहराया था. उन्हें सबसे अधिक 67,750 वोट मिले थे. बीजेपी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार भूपेंद्र पिंगुवा को 20,558 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर BHAZS के उम्मीदवार बड़कुंवर गगराई रहे थे. उनको 13,502 वोट मिले थे.

2014 में निरल पुरती ने भाजपा से मझगांव सीट छीनी

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में निरल पुरती ने भाजपा से मझगांव (एसटी) विधानसभा सीट छीन ली थी. इस बार इस सीट से 8 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें एक भी महिला नहीं थी. सबसे अधिक 45,272 वोट झामुमो के निरल पुरती को मिले. जय भारत समानता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मधु कोड़ा दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको 34,090 वोट मिले थे. बड़कुंवर गगराई इस चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में थे. उनको 28,969 वोट मिले थे.

2009 में भाजपा के बड़कुंवर गगराई बने मझगांव के विधायक

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस सीट से 18 लोग चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 17 पुरुष और एक महिला थी. चुनाव में सबसे अधिक 34,534 वोट बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे बड़कुंवर गगराई को मिले थे. झामुमो के निरल पुरती दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको 24,644 वोट मिले थे. कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे अनिल कुमार को 9416 वोट से संतोष करना पड़ा था.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

2005 में झामुमो के निरल पुरती ने बड़कुंवर गगराई को हराया

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मझगांव (एसटी) विधानसभा सीट से 8 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें एक भी महिला नहीं थी. झामुमो के निरल पुरती सबसे अधिक 38,827 वोट पाकर विधायक चुने गए थे. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले बड़कुंवर गगराई 33,626 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. तीसरे स्थान पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार गोवर्धन नायक रहे थे. उनको मात्र 4006 वोट मिले थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 Date

झारखंड में पहली बार विधानसभा के चुनाव सिर्फ 2 चरणों में कराए जा रहे हैं. इसके पहले 4 या 5 चरणों में विधानसभा के चुनाव होते थे. इस बार चुनाव आयोग ने 13 और 20 नवंबर को वोटिंग कराने का फैसला किया. इन दो दिनों में राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 result

झारखंड विधानसभा के चुनाव इस बार 2 चरणों में हो रहे हैं. 15 अक्टूबर को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया. कहा कि 13 और 20 नवंबर को 2 चरणों में झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए जाएंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम आ जाएंगे.

झारखंड में कितने विधानसभा हैं

झारखंड राज्य बिहार से अलग होकर 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया था. इस राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. इसमें से 29 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) यानी आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं. अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 9 सीटें रिजर्व हैं.

Also Read

Potka Vidhan Sabha: पोटका विधानसभा में बीजेपी-झामुमो के बीच होती है टक्कर, कभी नहीं जीती कांग्रेस

झारखंड चुनाव 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन समेत ये हैं बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक

2 करोड़ नहीं दिए तो कांग्रेस ने काट दिया टिकट, उमाशंकर अकेला का आरोप, पार्टी बोली- लीगल एक्शन लेंगे

झामुमो ने खूंटी में बदला उम्मीदवार, सरायकेला में चंपाई सोरेन के खिलाफ गणेश महली को टिकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें