न्यायिक पदाधिकारियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठकपूर्णिया. आगामी 13 जुलाई को लगनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक केसों के निष्पादन के लिए मंगलवार को बैठक हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जिला सचिव पल्लवी आनन्द ने अध्यक्षता की. इसमें न्यायिक पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्यामल कुमार, अवर न्यायाधीश प्रथम सह अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम पूर्णिया राधा कुमारी एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी प्रभात कुमार रंजन, राहुल प्रकाश, पल्लवी, स्निग्धा, प्रशांत कुमार, अनुश्री, अमित कुमार एवं प्रदीप कुमार रवि उपस्थित हुए. सचिव ने बताया कि न्यायालय से संबंधित मामलों में पक्षकारों को नोटिस भेजने के लिए पारा विधिक स्वयं सेवकों को नोटिस तैयार करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. उम्मीद है कि पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक मामलों का निष्पादन होगा. बैठक में सूचित किया गया है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लंबित सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई, 2024 से 03 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है. सर्वोच्च न्यायालय में लंबित सुलहनीय वादों का निष्पादन करा सकते हैं.
समझौते के आधार पर होगा निबटारा
गौरतलब है कि 13 जुलाई 2024 को इस वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. यह राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी आयोजित की जायेगी. उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एन0आई0 एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा. फोटो- 18 पूर्णिया 9- बैठक में शिरकत करते न्यायिक पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है