22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी में मिली सफलता सहरसा. पतरघट पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का सफल उद्भेदन करते दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. सफल उद्भेदन को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि सोमवार की अहले सुबह पतरघट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पतरघट थाना के फरार अभियुक्त राजेश मंडल फिर से पतरघट थाना अंतर्गत पहाड़पुर गंगोत टोल वार्ड नंबर 16 में देवकी मंडल के घर पर उसके लड़का के साथ अवैध हथियार का निर्माण कर रहा है. उक्त सूचना के आधार पर एसपी हिमांशु के निर्देशन व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पतरघट व पस्तपार पुलिस की एक संयुक्त टीम जिसमें पतरघट थानाध्यक्ष पुनि अजय पासवान, पस्तपार थानाध्यक्ष पुअनि पंकज यादव, पुअनि वरुण कुमार शर्मा, पुअनि नीरज कुमार सहित दोनों थाना के सशस्त्र बल को शामिल कर छापेमारी की गयी. जिसमें एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. जहां से पुलिस ने पूर्ण निर्मित दो कट्टा, अर्धनिर्मित दो बैरल सहित कई औजार जिसमें एक इलेक्ट्रिक कटर, एक छोटा लेथ मशीन, एक हेक्सा ब्लेड, एक फाइल सहित कई अर्धनिर्मित पार्ट्स के साथ पामा वार्ड नंबर 13 निवासी गजेंद्र मंडल के पुत्र राजेश मंडल एवं देवकी मंडल के पुत्र सिंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पतरघट थाना में पूर्व से भी चार मामला दर्ज है. गिरफ्तार दोनों अपराधी के खिलाफ पतरघट थाना में एक और नया मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें