26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में राज्य स्तर पर लखीसराय को तीसरा स्थान

नौ गोल्ड, दो सिल्वर,नौ ब्रांच मेडल प्राप्त करने में मिली सफलता

नौ गोल्ड, दो सिल्वर,नौ ब्रांच मेडल प्राप्त करने में मिली सफलता

लखीसराय. राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 15 एवं 16 जून को मोतिहारी में संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में नौ गोल्ड, दो सिल्वर, नौ ब्रांज मेडल पाकर लखीसराय बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया. मोतिहारी खेल भवन में आयोजित इस चतुर्थ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के खेल मंत्री के द्वारा किया गया था. 25 किलो वर्ग में जिला मुख्यालय लखीसराय कोर्ट एरिया के निवासी राजेश कुमार सिंह की पुत्री अनामिका रानी को स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफलता मिली. इसी तरह 27 किलो वर्ग में पुलिस लाइन के विनय कुमार की पुत्री मानवी कुमारी, 38 किलो वर्ग में बाजार समिति के संजय वर्मा की पुत्री कोमल कुमारी को भी गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. 47 किलो वर्ग में पंजाबी मोहल्ला के कैलाश रजक की पुत्री तुलसी कुमारी गोल्ड प्राप्त करने में सफल रही. जबकि 41 किलो वर्ग में संतर मोहल्ला के सुरेंद्र साव की पुत्री विनीता भारती को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. इधर, सब जूनियर बालक वर्ग के 18 किलो वर्ग में महात्मा गांधी रोड के रामप्रवेश कुमार के पुत्र अनुराग कुमार को गोल्ड, इसके भाई आनंद कुमार को 32 किलो वर्ग में रजत, पुराना टोला मकुना के शशिभूषण कुमार के पुत्र दिव्यांशु कुमार को 38 किलो वर्ग में रजत कोर्ट एरिया के राजेश कुमार सिंह के पुत्र कुणाल कुमार को 27 किलो वर्ग में कांस्य पदक तो कवैया रोड के सुरेंद्र साव के पुत्र रौनक राजा 41 किलो वर्ग मे कांस्य पदक प्राप्त किया. इसी तरह कैडेट गर्ल्स में कोर्ट एरिया के अशोक कुमार की पुत्री अमीषा पटेल अंडर 152 सेमी वर्ग में स्वर्ण पदक, हसनपुर के गोपाल रजक की पुत्री अस्मिता कुमारी को अंडर 164 सेमी में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. जबकि 148 सेमी वर्ग में कोर्ट एरिया के संजय साव की पुत्री सिमरन कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. कैडेट बॉयज में पुरानी बाजार के विकास रंजन के पुत्र तेजस रंजन 156 सेमी में कांस्य पदक महात्मा गांधी रोड के पिकेश साव के पुत्र अर्धव कुमार को अंडर 158 सेमी में स्वर्ण पदक, नया टोला के स्व. बबलू कुमार के पुत्र अभिनव कुमार को अंडर 160 सेमी में कांस्य, आरलाल कॉलेज रोड के राधे साव के पुत्र सौरव कुमार को अंडर 180 सेमी में कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता मिली. जूनियर गर्ल्स में रंजीत कुमार की पुत्री चांदनी कुमारी को अंडर 42 किलो में स्वर्ण, पुरानी बाजार चितरंजन रोड के महेश कुमार के पुत्र अरुण कुमार को अंडर 46 किलो वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ. बादल गुप्ता द्वारा छोटा कवैया के विजय यादव के पुत्र मनजीत कुमार ड्रीम्स ऑफ माइंड ताइक्वांडो एकेडमी के पुराने खिलाड़ी नेशनल मेडलिस्ट को टीम कोच बनाया गया है. जबकि टीम मैनेजर के रूप में डीएवी के नेशनल खिलाड़ी रणवीर राज को नियुक्त किया गया है. बादल गुप्ता ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 29 व 30 जून 2024 को ओडिशा के कटक में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इस सफलता पर ताइक्वांडो से जुड़े सभी खिलाड़ी में खुशी का लहर व्याप्त है.

———————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें