29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को राशन कार्ड से आधार सीडिंग समय से करें पूरा: डीएम

खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण करने का दिया निर्देश

खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण करने का दिया निर्देश

लखीसराय. समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आपूर्ति के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा गया कि लाभुक का राशन कार्ड से आधार कार्ड का सीडिंग करने का कार्य समय पर पूरा कर लें. अभी तक 50 प्रतिशत लाभुकों का राशन कार्ड से आधार कार्ड की सीडिंग होने की बात कही गयी. इसके साथ ही नये लाभुकों का राशन कार्ड बनाने के साथ नाम जोड़ने के लिए कार्य में तेजी लाने की बात कही गयी. बैठक में कहा गया कि अनाज वितरण में लखीसराय जिला नंबर वन पर है. वहीं गोदाम का निरीक्षण को लेकर कहा गया कि कुछ कुछ गोदाम में अनाज का स्टॉक कम देखा गया है. सभी एमओ को गोदाम निरीक्षण कर गोदाम में अनाज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं लेबर का भी राशन कार्ड बनाने का कार्य शुरू करने की बात कही गयी. बैठक में कई समस्या को लेकर उठी बात को लेकर जांच कराने की बात कही गयी. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार समेत सभी एमओ सीओ आदि मौजूद थे

———————————————

उच्च न्यायालय के सीडब्ल्यूजेसी की गयी समीक्षा

मामले का जल्द निष्पादन करने का दिया गया निर्देश

प्रतिनिधि, लखीसराय. समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूजेसी की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीडब्ल्यूजेसी के मामले का जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिए कहा गया है. यह मामला नगर परिषद कार्यालय छोड़कर उन सभी कार्यालय में लंबित है. डीएम ने कहा कि यह मामला उच्च न्यायालय से जुड़ा हुआ है. जिसका निष्पादन समय करना आवश्यक हो जाता है. लंबित कांडों का निष्पादन समय से पूरा कर लें. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार सहित अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

——————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें