समस्तीपुर : मॉनसून की बेरुखी जारी रहेगी. गर्मी से निजात मिलने की संभावना भी नहीं है. उमस भरी गर्मी का दौड़ जारी रहेगा. यह अलग बात है कि इस दौरान हवा भी चलती रहेगी. वैसे आगामी 20-21 जून को हल्की वर्षा की संभावना बन रही है. यह अनुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. अगले तीन दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में हल्की लू की स्थिति बनी रहेगी. डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि दो दिनों में इसमें कमी आ सकती है. इसके बाद 20-21 जून को उत्तर बिहार के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. इसके बाद वर्षा की सक्रियता में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान के 37-39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान के 26-29 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में आमतौर पर पुरवा हवा चलने की संभावना है. इसकी औसत रफ्तार 20 से 25 किलो मीटर प्रतिघंटे के बीच बनी रह सकती है. बताते चलें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह जून के इस अवधि में रहने वाले सामान्य तापमान से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है. यह सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस उपर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है