मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में टीडीसी पार्ट थर्ड का परीक्षा फार्म बुधवार से भरा जायेगा. विवि की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार बगैर किसी विलंब शुल्क के छात्र-छात्राएं 29 जून तक आनलाइन फार्म भर सकेंगे. वहीं इसके बाद 30 जून से 5 जुलाई तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरा जायेगा. इसको लेकर परीक्षा विभाग की ओर से सभी कालेजों को निर्देश जारी किया गया है. जुलाई महीने में परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के बाद इसकी परीक्षा आयोजित होगी. कालेजों की दी गयी जानकारी में बताया गया है कि परीक्षा फार्म भरे जाने के बाद शुल्क को आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है