23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली मेधा सूची में आज भर नामांकन मौका, गुरुवार तक जारी होगी दूसरी लिस्ट

पहली मेधा सूची में आज भर नामांकन मौका, गुरुवार तक जारी होगी दूसरी लिस्ट

:: चार वर्षीय स्नातक कोर्स का मामला, गाइड लाइन के अनुसार पहली मेधा सूची में नामांकन की नहीं बढ़ेगी तिथि

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चार वर्षीय स्नातक कोर्स में पहली मेधा सूची के आधार पर कालेजों में बुधवार तक छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकेंगे. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में पहली मेधा सूची से नामांकन की तिथि में विस्तार नहीं होगा. दूसरी ओर बुधवार की रात से लेकर गुरुवार तक नामांकन के लिये दूसरी मेधा सूची जारी होगी. इस आधार पर तीन दिनों तक नामांकन का मौका छात्र-छात्राओं को दिया जाना है. डीएसडब्ल्यू प्रो. बीएस राय ने बताया कि अब तक हुए नामांकन की रिपोर्ट कालेजों को पोर्टल पर अपलोड करना है. इसी आधार पर दूसरी मेधा सूची जारी होगी. इसके बाद नामांकन के लिये विश्वविद्यालय की ओर से तीसरी मेधा सूची जारी होगी. वहीं जरूरत पड़ी तो ऑन स्पाट नामांकन का विकल्प भी छात्र-छात्राओं को दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय की कोशिश है कि जून तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाये. ताकि विश्वविद्यालय की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह से कक्षाओं का संचालन शुरू हो सके.

पहली मेधा सूची में अब तक 70 हजार नामांकन

विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार करीब 70 हजार छात्र-छात्राओं का ही दाखिला हो सका है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहली मेधा सूची के आधार पर कुल 1 लाख 10 हजार सीटों पर नामांकन होना था. अब तक अब भी करीब 30 हजार से अधिक छात्र- छात्राएं नामांकन से वंचित हैं. सबसे अधिक नामांकन आर्ट्स और साइंस में हुए हैं. सबसे कम कामर्स में छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया. दूसरी ओर अब तक विश्वविद्यालय के पास अपडेट आंकड़ा नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें