22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद खुलने के बाद ही एबी-3 का एसी ठप

AB-3 AC stopped only after opening of Muzaffarpur-Secunderabad

डीआरएम सोनपुर की ओर से संज्ञान लिये जाने के बाद भी दानापुर के बाद तक नहीं ठीक हो सका एसी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर से खुलने वाली स्पेशल व नियमित ट्रेनों में हाल के दिनों एसी फेल होने की कई शिकायत सामने आयी है. यह मामला थम नहीं रहा है. मंगलवार को दोपहर के समय करीब आधे घंटे लेट गाड़ी संख्या-05293 स्पेशल ट्रेन खुली. जो मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद जाती है. रामदयालु नगर से आगे बढ़ने के बाद ही कोच संख्या- एबी-3 का एसी ठप हो गया. जिसके बाद यात्रियों की बेचैनी बढ़ गयी. काेच में भीषण गर्मी से बौखलाये, यात्रियों ने कोच अटेंडेंट से शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. दानापुर पहुंचने तक बगैर एसी के यात्री सफर करते रहे, इस बीच नाराज यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. प्रताप सतीश नाम के यात्री ने बताया कि ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद ही एसी काम करना बंद हो गया. थर्ड एसी के मुकाबले अधिक किराया देने के बाद भी लोग कोच में उबल रहे है. जिसके बाद मामले में सोनुपर मंडल के डीआरएम की ओर से संज्ञान लिया गया. वहीं कोच के एसी का समाधान करने के लिये एसीसीआइ स्टाफ को निर्देश दिया गया. हालांकि यात्रियों का कहना था, कि दानापुर से ट्रेन खुलने के बाद भी एसी ठीक नहीं हो सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें