झारखंड आंदोलनकारी सह नगर परिषद गढ़वा के टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य विजय ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गढ़वा शहर में नगर परिषद द्वारा बनाये गये दुकान योग्य लाभुकों के बीच शीघ्र आवंटित कराने की मांग की है. पत्र में श्री ठाकुर ने कहा है कि वर्षों के आंदोलन के बाद गढ़वा शहर में तीन स्थानों पर करीब 100 दुकानें बनायी गयी हैं. यह दुकान फुटपाथ पर दुकान चलाकर गुजर बसर करने वालों के लिए थी. पर जिला के अधिकारियों के मनमानेपन से गरीब फुटपाथ दुकानदारों का हक छीना जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 में शहर के तमाम लोगों से हजारों फॉर्म आवेदन के तौर पर लिया गया है. फॉर्म के साथ 1180 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी लिया गया है. इस कारण वेडिंग कार्डधारी गरीब दुकानदार जिनकी संख्या हजारों में है, उनमें से कुछ लोग ही फॉर्म भर पाये हैं. जबकि सबसे ज्यादा फॉर्म आर्थिक रूप से संपन्न तथा समृद्ध व्यवसायियों द्वारा भरे गये हैं. अब नगर परिषद के अधिकारी यह कह रहे हैं कि लॉटरी द्वारा दुकान आवंटित होने पर लाखों रुपये अग्रिम भुगतान के तौर पर जमा करना होगा. यदि ऐसा किया गया, तो गरीब फुटपाथ दुकानदार मोटी रकम अदा नहीं कर पायेंगे. इस बीच आवेदन लिए हुए छह माह गुजर गये, लेकिन अभी तक दुकान का आवंटन शुरू नहीं किया गया है. श्री ठाकुर ने कहा कि अब नगर परिषद द्वारा निर्मित दुकानों के आवंटन में विलंब होने से तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कहीं गरीबों को मिलने वाले दुकानों के आवंटन में भी भ्रष्टाचार व रिश्वत का खेल न हो जाये. इसको देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में स्वयं संज्ञान लेकर गढ़वा उपायुक्त और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को इस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है