शाम में दो दोस्तों के साथ नहाने दामोदर नदी के टासरा घाट गया था जन्मेजय
माता-पिता व बहन का रो-रो कर बुरा हाल
सिंदरी.
गोशाला ओपी अंतर्गत बीआइटी सिंदरी के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी विजय कुमार रजक का इकलौता पुत्र जन्मेजय राज (18) मंगलवार की शाम साढ़े पांच नहाने के क्रम में दामोदर नदी में डूब गया. गोशाला व भोजूडीह ओपी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.कैसे हुई घटना :
गोशाला ओपी क्षेत्र की आंबेडकर कॉलोनी निवासी गणेश राय के पुत्र आदित्य ने बताया कि वह अपने दोस्त जन्मेजय राज व केडी कॉलोनी के संदीप कुमार के साथ शाम में नहाने के लिए दामोदर नदी के टासरा घाट गये थे. नहाने के क्रम में जन्मेजय गहरे पानी में चला गया. इस दौरान आदित्य व जन्मेजय पानी में डूबने लगा. एक स्थानीय युवक ने उसे बचा लिया जबकि जन्मेजय डूब गया. संदीप अपने पिता को बुलाकर अपने घर लौट गया गोशाला पुलिस ने घटनास्थल के पास जन्मेजय का कपड़ा व चप्पल बरामद की है. रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. भोजुडीह पुलिस गोताखोरों की व्यवस्था कर रही है.जेइइ मेंस की तैयारी कर रहा है जन्मेजय :
जन्मेजय की बहन कविता कुमारी ने बताया कि उसका भाई अपने दोनों दोस्त जन्मेजय के साथ घर से अपराह्न तीन बजे गया था. जन्मेजय जेइइ मेंस की तैयारी कर रहा है. घटना के बाद उसकी मां-पिता व बहन का रो-रो कर बुरा हाल है.गोताखोरों की व्यवस्था की जा रही है : ओपी प्रभारी
इस संबंध में गोशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल ने बताया कि सभी युवक भोजूडीह ओपी क्षेत्र स्थित दामोदर नदी के घाट पर नहाने गये थे. इसमें एक युवक डूब गया है. भोजूडीह ओपी प्रभारी फिलिप मिंज ने बताया कि युवक की तलाश के लिए गोताखोरों की व्यवस्था की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है