बैरगनिया. स्थानीय रेलवे स्टेशन कैंपस स्थित झाड़ी से जीआरपी पुलिस ने मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छानबीन की. बाद में रेल क्षेत्र होने के कारण जीआरपी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस शव को लेकर सुबह से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. कुछ लोग इसे सीमावर्ती नेपाल के रहने वाले मान रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि युवक पूर्वी चंपारण जिले का प्रतीक हो रहा है. शव दो-तीन दिन पुरानी होने से उसमें से दुर्गंध फैल गया था तथा शव में विकृति आने से पहचान मुश्किल हो गया था. युवक की उम्र लगभग 25 से 27 वर्ष की बीच है. कपड़ों के पहनावे से किसी संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखने वाला प्रतीत हो रहा था. रेल पुलिस ने मामले में यूडी दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है