बीरभूम.
मंगलवार को जिले के पाडुई थाना क्षेत्र के विष्णुखंड ग्राम में दखल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें दोनों ओर से जम कर लाठी-डंडे व रॉड चलाये गये तथा बमबाजी भी की गयी. झड़प से इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. झड़प के दौरान कई घरों में लूटपाट व तोड़फोड़ भी की गयी. घटना में दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल हो गये हैं. घायलों को नजदीकी बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झड़प की सूचना पाकर पाडुई व बोलपुर थाने से भारी पुलिस बल और केंद्रीय वाहिनी के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की. घटना के सिलसिले में कई लोगों को पुलिस पकड़ कर थाने ले गयी. मारपीट व बमबाजी से समूचा इलाका दहल उठा. बताया गया है कि इलाके में तृणमूल कांग्रेस का एक गुट सुजान शेख और दूसरा गुट बशीर शेख का है. गांव पर किसका नियंत्रण होगा, इसे लेकर तृणमूल के दोनों गुट आपस में उलझ गये. घटना में 12 लोग घायल हुए हैं. बोलपुर महकमा अस्पताल में कुछ घायलों की हालत गंभीर बतायी गयी है. बम से कई लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं. तृणमूल के सदस्य सुजान शेख ने आरोप लगाया कि माकपा से पाला बदल कर सत्ताधारी पार्टी में आया बशीर शेख क्षेत्र में अशांति व अराजकता फैलाने में लगा है. वह और उसके गुर्गे आये दिन दबंगई करते हैं. आरोप को नकारते हुए बशीर शेख ने पलटवार किया कि झड़प सुजान शेख की वजह हुई. उसने अपने समर्थकों को मारपीट के लिए उकसाया. बहरहाल, तृणमूल में हिंसक झड़प से बीरभूम के पाडुई थाना क्षेत्र के विष्णुखंड ग्राम में उत्तेजना का माहौल है. तनाव के मद्देनजर पुलिस गश्त कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है