रातू. रातू थाना क्षेत्र से पकड़ी गयी चार महिला वारंटियों ने मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद थाना में जमकर हंगामा किया. चारों महिलाएं किसी भी कीमत पर जेल जाने को राजी नहीं थीं. गिरफ्तारी के बाद थाना लायी गयी महिलाएं हंगामा करते हुए थानेदार से ही उलझ गयीं और उनके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया. बाद में जब महिलाओं को मेडिकल के लिए रातू सीएचसी ले जाया गया, तो वहां भी चारों ने हंगामा किया और मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी की. इतना ही नहीं अस्पताल के बाथरूम में लगे दरवाजे को भी तोड़ डाला. बाद में मुश्किल से उन्हें जेल ले जाया गया. गिरफ्तारी महिलाओं में रातू थाना क्षेत्र के मेरियाटांड़ निवासी सीता देवी (पति-शंकर साहू), रीता देवी (पति-स्व सूरज साहू), मांडर थाना क्षेत्र के मलती गांव की राधा देवी (पति-कृष्णा साहू) और सकरा गांव की फूलन देवी (पति-पूरन साहू) शामिल हैं. चारों पर जमीन को लेकर हंगामा करने का आरोप था. सभी पर रातू थाना में कांड संख्या 275/21 दर्ज है. पुलिस पिछले तीन साल से तीनों की तलाश कर रही थी. मंगलवार को पुलिस को पता चला कि चारों अपने-अपने घर में हैं, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है