रांची. हॉकी इंडिया, हॉकी झारखंड और खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड के हॉकी प्रशिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का मंगलवार को समापन हो गया. 16 से 18 जून तक आयोजित इस कार्यशाला में द्रोणाचार्य अवार्डी व भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने झारखंड के 73 हॉकी कोच को पहले प्रोजेक्टर से थ्योरी क्लास ली और इसके बाद मैदान में प्रैक्टिकल भी करवाया. सभी कोच के कई ग्रुप बनाकर एक दूसरे से परिचर्चा भी करवायी. वहीं समापन के दिन हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह प्रशिक्षकों से मिले और कहा कि आप लोगों ने जो अनुभव प्राप्त किया है उसे अपने सेंटर में जाकर अपने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करें. आने वाले दिनों में अगर और भी कार्यशाला की जरूरत होगी तो इसका आयोजन कराया जायेगा. तीन दिवसीय इस कार्यशाला में झारखंड सरकार के आवासीय और डे बोर्डिंग सेंटर सहित विभिन्न जिलों में संचालित हॉकी सेंटरों के कुल 73 कोच शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है