15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिट एंड रन के 193 आवेदन स्वीकृत

155 लाभुकों को मुआवजे का भुगतान

155 लाभुकों को मुआवजे का भुगतान औरंगाबाद शहर. जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष व डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्तरीय हिट एंड रन केस की द्वितीय त्रैमासिक बैठक हुई. कहा गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं हिट एंड रन के लिए सड़क सुरक्षा के प्रति सर्वोच्च न्यायालय काफी गंभीर है और परिवहन विभाग दुर्घटना को रोकने के लिए प्रयासरत है. दुर्घटना से ग्रसित व्यक्तियों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) को पुरस्कृत करने की व्यवस्था की है. हिट एंड रन के मामले में विभाग की ओर से मृत्यु की स्थिति में दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया है. इसके अंतर्गत इस जिले में कुल 210 प्राप्त आवेदनों में से जिलाधिकारी स्तर से स्वीकृत 193 आवेदन में सभी 193 मामलों को भुगतान के लिए जीआइसी मुंबई को भेजा गया है. इसमें जीआईसी मुंबई की ओर से 155 लाभुकों के खाते में मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है. बैठक में जिलाधिकारी की ओर से यातायात पुलिस एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को सघन सीट बेल्ट एवं हेलमेट जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. सड़क दुर्घटना में प्रभावित परिवार पर संवेदना व्यक्त करते हुए सभी थानाध्यक्षों को सड़क दुर्घटना की अविलंब जांचकर आइआरएडी पर अपलोड करने तथा सीएस को सड़क दुर्घटना वाले अंत्य परीक्षण इरादा पर प्रतिदिन अपलोड करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एनएच के पदाधिकारी को पीयूपी एवं वीयूपी का निर्माण अविलंब कराने का निर्देश दिया गया है. हेलमेट व सीट बेल्ट जांच के लिए चलेगा अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों के विषय में उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत कराया गया. साथ ही जिलाधिकारी के आदेश से निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग, बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जांच की जाती है. वर्तमान में भी हेलमेट एवं सीट बेल्ट के लिए विशेष जांच अभियान जिले में जारी है. इसके लिए मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं सभी थाना की ओर से नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है तथा जांच में जब्त वाहनों से जुर्माने की राशि वसूली जा रही है. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार और सदर एसडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें