बिंद (नालंदा).
बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित होकर इ-रिक्शा रिक्शा खाई में पलट गयी. इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतक मकनपुर गांव निवासी मेघू महतो के करीब 78 वर्षीय पुत्र कामेश्वर प्रसाद है. जबकि घायल महिला बकरा निवासी गनौरी महतो की पत्नी सुदामा देवी है. घायल महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ ले जाया गया है. लोगों ने बताया कि मृतक सकसोहरा बाजार से धान का बीज लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे. इसी दौरान गंगटीपर नयका पुल समीप अनियंत्रित होकर टोटो गाड़ी खाई में पलट गयी. ई-रिक्शा पलटने से मृतक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बुजुर्ग को मोगलानी ले गये. जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. गांव वालों को सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया. परिजनों की चित्कार से वातावरण गमगीन हो गया. मृतक के दो पुत्र हैं. दोनों पुत्र जयपुर में रहकर मजदूरी करते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है.ट्रेन से गिरकर किशोरी की मौत : बिहारशरीफ.
फतुहा- इस्लामपुर रेलखंड के महुआबाग गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका महुआ बाग निवासी सूरबिंद प्रसाद की 15 वर्षीया पुत्री पायल कुमारी है. परिजन मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लेकर आये. मृतका के भाई ने बताया कि हटिया -इस्लामपुर ट्रेन से बहन पायल सोमवार की शाम को पटना जा रही थी. इस बीच जैसे ही महुआबाग के समीप ट्रेन पहुंची की पायल गिर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गयी है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि परिजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है, फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है