भागलपुर. वैसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते हैं, अब उन्हें खोजने का काम आंगनबाड़ी सेविका और जीविका दीदी करेंगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र में सभी डीइओ को निर्देश दिया है कि शिक्षा अधिकार नियम के तहत सभी बच्चे को निकट के स्कूल में निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है. इसलिए स्कूल के पोषक क्षेत्र में टोला सेवक, तालिमी मरकज के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदी का साथ देंगे. उस पोषक क्षेत्र के वार्ड पार्षड, सरपंच, मुखिया इसमें मदद करेंगे.
सीइटी- बीएड परीक्षा में शामिल होंगे 13,372 परीक्षार्थी
भागलपुर. जिले के 26 केंद्रों पर दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2024 ) 25 जून को होगी. यह परीक्षा एक पाली में सुबह 11:00 से दाेपहर 01:00 बजे तक होगी. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 08:30 बजे पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पूर्व सुबह 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.शिक्षा को संस्कृत से जोड़ कर दिशा देना चाहिए : ख्यालीराम
सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में चल रहे नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समारोहपूर्वक समापन किया गया. समारोह का उद्घाटन नगर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल, टीएमबीयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ मधुसूदन झा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, वर्ग के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि संगठन ने यह सिखाया है कि सबको साथ लेकर चलना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा को संस्कृत से जोड़कर दिशा देना चाहिए. पवित्रता का प्रतीक सदा बना रहे. वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देना चाहिए.यहां छात्र-छात्राओं का होगा सर्वांगीण विकास : मेयरडाॅ वसुंधरा लाल ने कहा कि मैं अपने को धन्य मानती हूं कि मैं आपके बीच हूं. मैंने बहुत कुछ यहां के प्रदर्शन से सीखा, जिसे मैं जीवन में उतरूंगी. प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि सभी गैर सरकारी संस्थानों में विद्या भारती प्रथम स्थान पर है. मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि डॉ मधुसूदन झा के साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर उमाशंकर पोद्दार, रमेश मणि पाठक, ब्रह्मदेव प्रसाद, राकेश नारायण अम्बष्ट, राजेश कुमार, सतीश कुमार सिंह, परमेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार, गंगा चौधरी, संजीव पाठक, आलोक कुमार, सुजीत कुमार, सुजीत गुप्ता, चंद्रशेखर कुमार, अभिजीत आचार्य, साकेत कुमार, सत्येंद्र कुमार, जितेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार कौशिक, अशोक कुमार मिश्र, प्रांतीय सह संयोजक अभिषेक पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है