12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल्डर लदे हाइवा ने बिजली पोल में मारी टक्कर, 11 घंटे गुल रही बिजली

बोल्डर लदे हाइवा ने बिजली पोल में मारी टक्कर

तारापुर

तारापुर थाना क्षेत्र के लोहरसारी गली के सामने मंगलवार की अहले सुबह लोहे के एक बिजली पोल में बोल्डर लदा एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रक का बांया हिस्सा एवं शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं हाइवा चालक एवं उपचालक बाल-बाल बच गये. जबकि बिजली पोल के क्षतिग्रस्त हो जाने से तारापुर क्षेत्र में 11 घंटे बिजली गुल रही. जिसके कारण इस भीषण गर्मी में आमलोग परेशान रहे.

बताया जाता है कि एक बोल्डर लदा हाइवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर08जी-6605 ने लोहरसारी गली के सामने तारापुर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग के पश्चिम किनारे लगे एक लोहे के बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जहां हाइवा का बाया हिस्सा व शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं चालक व उपचालक बाल-बाल बच गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जैसे कोई बम फटा हो और लोहे का पोल जमीन पर गिर कर पूरी तरह मुड़ गया और एक टेलीकॉम दुकान का शेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद क्षेत्र में बिजली गुल हो गई और 11 घंटे बाद दोपहर में बिजली बहाल हो पायी. इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस घटना में जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. विद्युत विभाग की ओर से किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें