मुंगेर
मुंगेर चैंबर ऑफ कामर्स के नये अध्यक्ष अशोक सितारिया एवं सचिव संतोष अग्रवाल ने मंगलवार को चैंबर कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया. शिवनंदन पैलेस स्थित मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल और सचिव रवि शंकर प्रसाद ने नए अध्यक्ष और सचिव को संयुक्त रूप से अपने-अपने प्रभार को हस्तांतरित किया है. चैंबर के निवर्तमान मीडिया प्रभारी जय किशोर संतोष ने बताया कि चैंबर के अध्यक्ष अशोक सितारिया ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा है कि चैंबर प्रधान शाखा और सभी उप शाखाओं के पदाधिकारियों और सभी सदस्यों को साथ लेकर और उनके सहयोग से इस परिक्षेत्र की व्यवसायिक समस्या को दूर करने का काम किया जायेगा. इस पूरे क्षेत्र का विकास बिहार के अन्य क्षेत्रों के अनुपात में उतना नहीं हो सका है, जितना होना चाहिए था. जब हम क्षेत्र की बात करते हैं तो इसका मतलब सूर्यगढ़ा, जमालपुर, हवेली खड़गपुर, संग्रामपुर, तारापुर, असरगंज और बरियारपुर समेत पूरे मुंगेर क्षेत्र से है. चैंबर के नये सचिव संतोष अग्रवाल ने कहा कि हम अपने अनुभवी अध्यक्ष के नेतृत्व में विकासशील मुंगेर के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. अपने सांसद और इस क्षेत्र के सभी विधायकों और जन प्रतिनिधियों की मदद से चतुर्दिक विकास में अपना अहम भूमिका निभायेंगे. इस अवसर पर चैंबर के दिनेश कुमार सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, ऋषभ मिश्रा, सरोज कुमार, बिनोद केशरी, भावेश जैन, बिनोद पोद्दार, मनोज कुमार गुप्ता, प्रभात केशरी, उदय कुमार, अंजनी सिंह, चंचल जालान, अंकित जालान, शशि शंकर बीरू, शशि शंकर प्रसाद, हिमांशु जोशी, मोहित गुप्ता, दीपनारायण साह अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है