12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों के चंगुल से पुलिस ने युवक को कराया मुक्त, पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

घायल युवक ने पांच के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी

फायरिंग कर तीन अपराधी हुआ फरार

फोटो कैप्शन : 13. गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी.

14. घायल युवक.

प्रतिनिधि, बरियारपुर

बरियारपुर बाजार से एक युवक को मारने की नियत से पांच अपराधी ने सोमवार की शाम पिस्तौल का भय दिखाकर टोटो से खड़गपुर की ओर ले जाने लगा. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को लेकर जा रहे पांच अपराधियों में से दो अपराधियों को सोतीपुल के समीप एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया और युवक को मुक्त कराया. जबकि फायरिंग कर तीन अपराधी फरार हो गया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 7 बजे सूचना मिली कि कुछ अपराधी एक युवक को ई-रिक्शा वाहन से मारते हुए खड़गपुर की ओर ले जा रहा है. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे अपराधियों में से दो अपराधियों को सोतीपुल पड़िया के समीप गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी पड़िया निवासी गोलू कुमार उर्फ निशांत कुमार एवं प्रेम कुमार है. गोलू कुमार के पास से एक पिस्टल एवं एक खोखा बरामद किया गया. जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहा और भागने के क्रम में फायरिंग भी किया. वहीं पड़िया निवासी कृष्ण सिंह के पुत्र आतिश कुमार को घायलावस्था में बरामद कर लिया गया. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में चल रहा है. इस मामले में घायल आतिश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें पड़िया निवासी गोलू कुमार उर्फ निशांत कुमार, सूरज कुमार, आशीष कुमार, प्रेम कुमार एवं अंशु कुमार को अभियुक्त बनाया है. उसने बताया कि इन सबों ने पिस्तौल सटाकर जबरदस्ती ई-रिक्शा पर बैठाकर खड़गपुर रोड में मारने की नियत से ले जाने लगा और पिस्तौल के बट से मेरे सर पर प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर मेरे मामा का बाइक गोलू में हल्का सा सट गया था. इसी बात को लेकर उसने मेरे साथ मारपीट की. इधर पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें