21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर- भागलपुर रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर चल रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान

चल रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान

8 दिनों में 1460 बेटिकट यात्रियों से वसूले गए 11 लाख 35 हजार

जमालपुर

मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे के निर्देश पर जमालपुर और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके कारण बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ है. मालदा डिवीजन ने टिकट चेकिंग को सार्थक बनाने के लिए न केवल कमर्शियल बल्कि अलग-अलग विभागों की एक टीम तैयार की है. जिसमें 8 दिनों में 1460 बेटिकट रेलयात्रियों से 11 लाख 35 हजार 170 रुपए जुर्माना के तौर पर वसूले गए हैं.

बताया गया कि मंडल मुख्यालय ने बे टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से कड़ाई से निपटने के लिए 26 कर्मचारियों की एक टीम बनाई है. इस टीम में जमालपुर के चेकिंग स्टाफ के अतिरिक्त अन्य स्थानों के रेल कर्मियों को भी शामिल किया गया है. इन रेल कर्मियों को न केवल जमालपुर से गुजरने वाली तमाम यात्री ट्रेनों से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के टिकट की जांच की जिम्मेदारी दी गई है, बल्कि चलती ट्रेन में टिकट की जांच के लिए भी कहा गया है. इस विशेष टीम में न केवल रेलवे के कमर्शियल विभाग, बल्कि पर्सनल विभाग, मैकेनिकल विभाग, कैरिज एंड वैगन विभाग तथा ऑपरेटिंग विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त इन कर्मचारियों को अलग-अलग दो शिफ्ट में काम करने की हिदायत दी गई है. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 7 से अपराह्न 15 बजे तक और दूसरा शिफ्ट अपराह्न 13 बजे से रात्रि एक ही बजे तक तय किया गया है.

पिछले 8 दिनों में वसूले गए 11 लाख 35 हजार से अधिक राशि

कमर्शियल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 10 जून से 17 जून तक 1460 बेटिकट रेल यात्रियों से 11 लाख 35 हजार 170 रुपए जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं. बताया गया कि 10 जून को 208 बेटिकट रेल यात्रियों से 1 लाख 73710 रुपए, 11 जून को 179 बेटिकट रेल यात्रियों से 1 लाख 18650 रुपए, 12 जून को 217 बेटिकट रेल यात्रियों से 2 लाख 19 हजार 440 रुपए, 13 जून को 229 बेटिकट रेल यात्रियों से एक लाख 62 हजार 530, 14 जून को 226 बेटिकट रेल यात्रियों से 1 लाख 46 हजार 720 रुपए, 15 जून को 147 बेटिकट रेल यात्रियों से एक लाख 33 हजार 640 रुपए, 16 जून को 137 बेटिकट रेल यात्रियों से एक लाख दो हजार 110 रुपए तथा 17 जून को 122 बेटिकट रेल यात्रियों से 78 हजार 370 रुपए जुर्माना के तौर पर वसूले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें