तीन केंद्रों पर 22 जून तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी परीक्षा
ग्रुप ए- फिजिक्स, कैमेस्ट्री, जुलॉजी, बॉटनी, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, इकोनॉमिक्स
ग्रुप बी- इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉस्फी, भूगोल, सोसोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस, संगीत, कॉमर्स, संस्कृत, उर्दू, बंग्ला————————————————
बॉक्स————————————————-
परीक्षा का शेड्यूलतिथि प्रथम पाली दूसरी पाली
20.6.2024 ग्रुप-ए (पेपर-ईसी-1) ग्रुप-बी (पेपर-ईसी-1)21.6.2024 ग्रुप-ए (पेपर-ईसी-2) ग्रुप-बी (पेपर-ईसी-2)
22.6.2024 ग्रुप-ए,बी (पेपर-जीई-1)——————————————————
बॉक्स——————————————————–
परीक्षा को लेकर बनाये गये तीन केंद्रपरीक्षा केंद्र पीजी सेंटर व विभाग
एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभाग, आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटरएसके कॉलेज, लोहंडा केएसएस कॉलेज, लखीसराय, एसकेआर कॉलेज, बरबीधा
आरडी कॉलेज, शेखपुरा, केकेएम कॉलेज, जमुईबीएड कॉलेज, खगड़िया कोशी कॉलेज, खगड़िया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है