23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ कॉलेज में पदस्थापित ग्रुप इंस्ट्रक्टर के घर लाखों की चोरी

घूमने के लिए दार्जिलिंग गये थी परिवार के सभी सदस्य

कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले में सोमवार रात आईटीआई कॉलेज में पदस्थापित ग्रुप इंस्ट्रक्टर के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इंद्रपुरी मोहल्ले में दो घरों में चोरी होने से स्थानीय लोग सहमे हैं. पहले पटना में पदस्थापित दिलीप झा के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया तो देर रात आईटीआई कॉलेज में पदस्थापित ग्रुप इंस्ट्रक्टर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इंद्रपुरी मोहल्ले में बंद पड़े एक और घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. कुल मिलाकर लगभग 3.30 लाख के समान का चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जेवरात और जरूरी दस्तावेज की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार इंस्ट्रक्टर मुकेश कुमार छुट्टी लेकर परिवार के साथ शनिवार को घूमने के लिए दार्जिलिंग गये थे. सोमवार की देर रात जब वापस लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. चोरों ने घर में रखे आभूषण, कीमती सामान आदि चोरी कर लिया है. पीड़ित मुकेश ने बताया कि कुल मिलाकर लगभग 3.30 लाख के समान की चोरी चोरों ने की है. पीड़ित ने बताया कि 2016 में भी उनके घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. एक बार फिर चोरों ने उनके जमा पूंजी को साफ कर दिया. इंद्रपुरी मोहल्ले में एक ही दिन में दो घरों में चोरी से मोहल्ले के लोगों में भय का माहौल है. घटना के बाद पुलिस महकमा फोर्स के साथ तफ्तीश शुरू कर दी है. इंद्रपुरी मोहल्ले के बारे में कहा जाता है कि इस मोहल्ले में अधिकांश पुलिस व सेना से जुड़े लोगों ने अपना आवासीय बना रखा है. पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ज्ञातव्य हो कि रविवार की रात हवलदार दिलीप झा के घर पर तकरीबन 12 लाख की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी. जबकि सोमवार की रात इंस्ट्रक्टर के घर से तकरीबन 3.30 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गये. पुलिस घटनास्थल एवं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी कांड के उद्भेदन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें