12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे अधिक उपस्थिति करने वाले छात्र होंगे सम्मानित

स्कूलों में छात्र -छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की नई पहल शुरू की है. अब सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.

मधुबनी. स्कूलों में छात्र -छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की नई पहल शुरू की है. अब सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि स्कूलों के नियमित अनुश्रवण व निरीक्षण से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार हुआ है. फिर भी कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति लक्ष्य से काफी पीछे है. जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सुधार लाने के के लिए नयी पहल की है. जिसके अनुसार स्कूलों में सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि स्कूलों में नामांकित अन्य छात्र-छात्राओं को इससे प्रेरणा मिल सके. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि विभाग के इस निर्णय से जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर अवगत करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें