28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंझारपुर से लौकहा तक चलेगी दो जोड़ी ट्रेन, समय सारणी जारी

झंझारपुर से लौकहा के बीच इसी माह रेल सेवा शुरू होने की संभावना है. इसे लेकर रेल प्रशासन अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 43 किलोमीटर के रेलखंड पर लगभग 7 साल बाद एक बार फिर से लोग ट्रेन का आनंद ले सकेंगे.

झंझारपुर. झंझारपुर से लौकहा के बीच इसी माह रेल सेवा शुरू होने की संभावना है. इसे लेकर रेल प्रशासन अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 43 किलोमीटर के रेलखंड पर लगभग 7 साल बाद एक बार फिर से लोग ट्रेन का आनंद ले सकेंगे. साथ ही कम खर्चों पर लौकहा से झंझारपुर पहुंचेंगे. लौकहा तक के लोगों के अलावे नेपाल के लोगों को भी रेल सेवा शुरू होने से काफी फायदा होगा. व्यापार को भी एक नई दिशा मिलेगी. झंझारपुर से लौकहा के बीच दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी है. जिसका उद्घाटन इस माह के अंत तक किया जा सकता है. ट्रेन परिचालन की जानकारी से लोगों में हर्ष का माहौल है. यह जानकारी पत्र जारी कर विभाग ने लोगों को दी है. झंझारपुर महरैल ट्रेन के प्रस्ताव की बात सुनकर सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल है. लेागों का कहना है लगभग 6 वर्ष 9 माह बाद महरैल से ट्रेन की परिचालन शुरू होगी.

कोच संरचना एवं ठहराव

इस ट्रेन में कुल 5 आईसीएफ (सीबीसी) का कोच लगा होगा. जिसका ठहराव झंझारपुर के बाद झंझारपुर हॉल्ट, महरैल, चंदेश्वरस्थान, वाचस्पतिनगर, बड़हारा, सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉल्ट, खुटौना एवं लौकहा तक है.

पहली ट्रेन झंझारपुर से लौकहा की ओर

झंझारपुर लौकहा पैसेंजर ट्रेन सुबह 07 बजे झंझारपुर से खुलकर महरैल 07:18 बजे, चंदेश्वरस्थान 07:30 बजे, वाचस्पतिनगर 07:47 बजे, खुटौना 08:18 बजे होते हुए 08:40 बजे लौकहा पहुंचेगी.

दूसरी ट्रेन झंझारपुर से लौकहा की ओर

झंझारपुर लौकहा पैसेंजर ट्रेन शाम 06 बजे झंझारपुर से खुलकर महरैल 06:18 बजे, चंदेश्वरस्थान 06:30 बजे, वाचस्पतिनगर 06:47 बजे, खुटौना 07:16 बजे होते हुए 07:40 बजे लौकहा पहुंचेगी.

पहली ट्रेन लौकहा से झंझारपुर की ओर

लौकहा झंझारपुर पैसेंजर ट्रेन वापसी में सुबह 09 बजे लौकहा से खुलकर, खुटौना 09:12 बजे, वाचस्पतिनगर 09:36 बजे, चंदेश्वरस्थान 09:53 बजे, महरैल 10:05 बजे होते हुए 10:30 में झंझारपुर पहुंचेगी.

दूसरी ट्रेन लौकहा से झंझारपुर की ओर

लौकहा झंझारपुर पैसेंजर ट्रेन वापसी में सुबह 08 बजे लौकहा से खुलकर, खुटौना 08:12 बजे, वाचस्पतिनगर 08:36 बजे, चंदेश्वरस्थान 08:53 बजे, महरैल 09:05 बजे होते हुए 09:30 में झंझारपुर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें