पीपराकोठी. पीएम मोदी द्वारा बनारस यूपी से पीएम किसान की 17वीं किस्त के नौ करोड़ 36 लाख लाभुक किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये का ट्रांसफर का सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय केविके परिसर स्थित अटल सभागार से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार कपड़ा उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह थे. भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की हितैषी है जिसने अपने विगत 10 साल के कार्यकाल में सवा तीन लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में दिया है. मक्का का एमएसपी आठ रुपये से बढ़ा कर 22 रुपये करने का काम किया है. किसानों को केसीसी के मामले में सात लाख करोड़ रुपए से बढ़ा कर 20 लाख करोड़ रुपये करने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने हिन्दू दलित के आरक्षण को काटकर मुस्लिमों को देने का काम किया है. पिछले लोकसभा चुनाव में देशभर में संविधान बदलने के नाम पर अफवाह फैलाकर सनातनियों को कमजोर करने का काम किया गया. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि गांव, गरीब और किसान का विकास मोदी की पहली प्राथमिकता है. मुठ्ठीभर लोगों के हांथों जो सुखसुविधा कैद थी उसे मोदी सरकार घर घर पहुंचाने का काम किया है. छोटी जोत के किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये दिया गया. आज 17वीं क़िस्त में इस जिले के चार लाख 44 हजार 495 किसानों के खाते में 91.46 करोड़ सीधा उनके खाते में डाले जाएंगे. मौके पर सीधा प्रसारण के माध्यम से पीएम मोदी एवं सीएम योगी के संबोधन को उपस्थित लोगों को सुनाया गया. मौके पर विधायक श्यामबाबू यादव, प्रमोद कुमार, उपमेयर डा लालबाबू प्रसाद गुप्ता, केविके प्रमुख डा अरविंद कुमार सिंह, डीन डा कृष्ण कुमार, डा मनीष कुमार, डा चानू, रविन्द्र सहनी, हेमंत कुमार, उपेंद्र पासवान, संतोष कुमार शर्मा, उमाशंकर शर्मा, सुरेंद्र तिवारी, हजारी महतो, गौरीशंकर साह, राजू सिंह, सहित कई वैज्ञानिक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है