गुमला.
गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों के करीब 200 महिलाओं से फाइनेंस के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी करने के बाद कंपनी के लोग भाग गये. अब जिन महिलाओं ने फाइनेंस कंपनी में पैसा जमा किया था, वे अपना पैसे वापस लेने के लिए भटक रही हैं. मंगलवार को दर्जनों महिलाएं गुमला के सरनाटोली स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंची, जहां कार्यालय बंद था. इस पर महिलाओं ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने सरनाटोली में ऑफिस खोला है, जहां सात सदस्य काम करते हैं. इन सात सदस्यों की टीम ने तीन दिनों का अंदर सभी प्रखंडों का भ्रमण कर ठगी की है. कंपनी द्वारा 65 हजार रुपये लोन देने के नाम पर तीन हजार, 50 रुपये लेकर बैंक में खाता खुलवाने की बात कह कर सैकड़ों महिलाओं से ठगी की है. ठगी की शिकार महिलाएं सिसई, बसिया, बिशुनपुर, खटंगा, कोनबीर बस्ती, किंदिरकेला, बनारी, जैरागी की हैं. महिला रोशन बेगम, रूमी खातून, सुनीता तुरी, चौधरी देवी, अनीता देवी, गुलशन परवीन ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी गांव पहुंचे थे. उन्होंने कंपनी से जुड़ कर 65000 रुपये लोन देने के लिए आवेदन देने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा फॉर्म भर कर तीन हजार, 50 रुपये जमा करना होगा. इससे आपका अकाउंट बैंक में खुलेगा. इसके बाद आपको लोन कंपनी द्वारा दिया जायेगा. सारा पैसा जमा करने के बाद कंपनी के कर्मियों द्वारा जमा रिसिप्ट में एक पर्ची दी गयी थी. मंगलवार को सरनाटोली स्थित कंपनी में बुलाया गया था, जहां आने पर कंपनी का कार्यालय बंद पाया गया. तब पता चला कि हमलोगों के साथ ठगी कर ली गयी है. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने थाना पहुंच कर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के खिलाफ लिखित आवेदन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. महिलाओं की शिकायत पर गुमला थाना के एसआइ दबंग पांडेय सरनाटोली पहुंच महिलाओं को शांत कराया. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है