विशेष संवाददाता(रांची).
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची के पहाड़ी मंदिर, लुगुबुरु और मरांगबुरु का संपूर्ण विकास कार्य जल्द शुरू करने को कहा है. साथ ही रजरप्पा को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा बैठक में श्री सोरेन ने कहा : हम सभी झारखंडवासियों का यह सौभाग्य है कि यहां विभिन्न समुदायों के कई अहम धार्मिक स्थल और अलग-अलग कला-संस्कृति का एक अनोखा मिश्रण है. आदिवासी धर्मावलंबियों की आस्था एवं विश्वास का धर्मस्थल लुगुबुरु और मरांगबुरु को एक बेहतर पर्यटन स्थल बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर काम आगे बढ़ायें. वहीं, राज्य सरकार द्वारा पहाड़ी मंदिर में रोप-वे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, इसके लिए फिजिबिलिटी वेरीफिकेशन भी हुआ था. फिजिबिलिटी रिपोर्ट जल्द मंगाकर पदाधिकारी आगे की कार्रवाई शुरू करें. मंदिर के विकास के लिए जो रोडमैप तैयार हुआ है, उस पर जल्द काम शुरू करें. मुख्यमंत्री ने रजरप्पा को एक बेहतरीन धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही हुंडरू फॉल का रिनोवेशन और वहां के गेस्ट हाउस निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सीएम ने ‘सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब’ के गठन तथा रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बताया गया कि राज्य में अब तक 27 हजार 248 खेल क्लब का गठन किया जा चुका है. इनमें से लगभग 11 हजार से अधिक क्लबों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. अब को-ऑपरेटिव के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. बैठक में सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, सीएम के सचिव अरवा राजकमल, खेल निदेशक सुशांत गौरव, पर्यटन निदेशक अंजलि यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.सरना स्थल, भोगनाडीह और उलिहातू को विकसित करें :
सीएम ने राज्य के सभी सरना धर्म स्थलों को विकसित करने और सेरेंगदाघाटी (कोल्हान) को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत आदिवासी धर्मावलंबियों को सरना स्थल का परिभ्रमण कराना भी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि भोगनाडीह स्थित सिदो-कान्हू प्रतिमा स्थल तथा उलिहातू शहीद स्थल को प्राथमिकता के साथ विकसित करें. यह सभी स्थल झारखंड की महत्वपूर्ण विरासत हैं. इन स्थलों को संरक्षित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.खेलगांव का रखरखाव हर हाल में सुनिश्चित करें :
मुख्यमंत्री ने रांची स्थित खेलगांव का रखरखाव हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि जिस उद्देश्य से खेलगांव का निर्माण किया गया था, उसे पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी खेलगांव में होना चाहिए. सीएम ने आदित्यपुर-1, फुटबॉल मैदान, रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान तथा आदित्यपुर-2, प्रगति मैदान के निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है