विजिलेंस कमेटी की बैठक में डे कोर्ट करने का लिया गया निर्णय
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट विजिलेंस कमेटी की बैठक हुई. इसमें मौसम परिवर्तन को लेकर पहली जुलाई की बजाय अब 24 जून 2024 से डे कोर्ट करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. वर्तमान में जमशेदपुर में मॉर्निंग कोर्ट चल रहा है. विजिलेंस कमेटी में जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार श्रीवास्तव, जज इंचार्ज सिद्धांत तिग्गा, सीजेएम विशाल गौरव, पीपी इंचार्ज, स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला, जिला बार एसोसिएशन तदर्थ कमेटी के चेयरमैन लाला अजित कुमार अंबष्ठ, बोलाइ पांडा व अन्य मौजूद थे.
जमशेदपुर कोर्ट: न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में जल्द लगेगा माइक
जमशेदपुर :
जिला जज कोर्ट की तरह अब न्यायिक दंडाधिकारी (सीनियर डिवीजन व जूनियर डिवीजन) की कोर्ट में माइक सेट लगेगा. उक्त माइक सेट से केस की सुनवाई के दौरान न्यायिक दंडाधिकारी के साथ अधिवक्ता को बोलने-सुनने में मदद मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है