-सुरक्षाबलों संग हुए मुठभेड़ में पांच नक्सलियों की मौत का मामला चाईबासा. सुरक्षाबलों द्वारा मारे गये पांचों नक्सलियों के शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रख दिया गया है. तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने मजिस्ट्रेट की देखरेख में शवों का पोस्टमार्टम किया. चिकित्सकों की टीम में डॉ गगन हेंब्रम, डॉ आदित्य झा व डॉ प्रदीप कुमार तथा मजिस्ट्रेट के रूप नोवामुंडी प्रखंड के बीडीओ अनुज बांडो शामिल थे. टीम ने वीडियोग्राफी के साथ पांचों शवों का पोस्टमार्टम किया. शवों में सपनी हांसदा (45) छोटानागरा थाना के हतनाबुरु गांव की रहने वाली है. सबजोनल कमेटी सदस्य सिंगराय उर्फ मनोज (35) छत्तीसगढ़ के जयगुड़, सूर्या उर्फ मनता देवगम (20) टोंटो थाना के सरजोमबुरू, जोनल कमेटी सदस्य कांडे होनहागा उर्फ गोविंद नागदुवार (50) छोटानागरा थाना के थलकोबाद और जोंगा तुरकी (25) गोइलकेरा थाना के इचागोड़ा (बोयपाइ ससांग) गांव का रहनेवाला है. शवों को लेने के लिए अभी तक कोई नहीं पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है