27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए प्रताड़ित किया, तो पत्नी ने कराया मुकदमा

प्रखंड क्षेत्र के भट्टाबाड़ी गांव में बीते सोमवार रात्रि कथित दहेज स्वरूप एक लाख रुपये की मांग को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करने के दौरान पति धनेश्वर मांझी को पुलिस ने दबोचा

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के भट्टाबाड़ी गांव में बीते सोमवार रात्रि कथित दहेज स्वरूप एक लाख रुपये की मांग को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करने के दौरान पति धनेश्वर मांझी को पुलिस ने दबोचा. इस मामले में पीड़िता पत्नी कविता देवी के आवेदन पर पलासी थाना में पति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में पीड़िता ने कहा है कि उनकी शादी करीब दस वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार भट्टाबाड़ी गांव के धनेश्वर मांझी से हुई है. शादी के समय यथा संभव कीमती उपहार भी दिया गया था. इधर करीब एक वर्ष पूर्व से पति द्वारा दहेज स्वरूप एक लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. इस क्रम में बीते सोमवार रात्रि करीब आठ बजे उनका पति धनेश्वर मांझी शराब के नशे में धुत होकर घर आया. आते ही दहेज स्वरूप एक लाख रुपये की मांग को लेकर बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी. साथ ही जान से मारने की नीयत से गला मरोड़ने का प्रयास करने लगा. हल्ला करने पर अगल-बगल के लोगों ने आकर बीच बचाब किया. तत्पश्चात इसकी सूचना पलासी थाना को दी गयी. सूचना पाकर पहुंचे पलासी थाना पुलिस ने उनके पति को अपने कब्जे में लिया. वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार पति को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बेलगच्छी गांव निवासी वीरेन्द्र चौधरी ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें अजय कुमार मंडल गांव मालद्वार, शंकर शर्मा व बैजू शर्मा, दोनों गांव धर्मगंज को आरोपित किया गया है. घटना बीते 08 जून की बतायी गयी है। विलंब से थाना को सूचना देने का कारण आपसी पंचायती होने की बात बताया गया है. बांस काटने के क्रम में युवक का पंजा कटा, इलाज जारी भरगामा. प्रखंड अंतर्गत सुकेला मोड़ के पास विजय कुमार नाम का युवक शादी विवाह के टेंट में काम करता था. संध्या के 08 बजे के आसपास विजय कुमार टेंट के लिए बांस काट रहा था. इसी बीच ड्रिल मशीन अनियंत्रित होकर विजय का पंजा पर लगा. जिससे उसके दाएं हाथ का पंजा पूरी तरह से कट गया. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह पावर कट किया व घायल अवस्था में विजय कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुनील कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया व बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी अनुसार विजय कुमार के कमाई से ही पूरा घर परिवार का भरण पोषण होता था. इनके हाथ के पंजा को कट जाने से पूरा परिवार सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें