बांका.फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीतिया पंचायत के गोवरदाहा गांव में मंगलवार की देर शाम शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं द्वारा पत्थरबाजी करते हुये हमला कर दिया गया. इस घटना में उत्पाद विभाग के महिला एएसआइ सिल्पी प्रजापति, सिपाही आरती कुमारी व वाहन चालक सुनील कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना में उत्पाद विभाग की वाहन भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. घटना के बारे में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त गांव में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार व शराब पीने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विभाग के एसआइ गौरी शंकर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए उक्त गांव भेजा गया था. इस दौरान टीम ने गांव के दो युवक शराब के नशे में पाया. जब टीम द्वारा माउथ एनेलाइजर के माध्यम से जांच की जा रही थी तो इसी बीच पुलिस की गिरफ्त में आये उक्त युवक द्वारा शोर मचाया जाने लगा. देखते ही देखते उनके परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गये. पहले पुलिस पदाधिकारी के साथ बदसलूकी की गयी. पुलिस के विरोध करने पर पत्थर से हमला कर दिया. आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों को देख उत्पाद विभाग की टीम किसी तरह जान बचाते हुये घटनास्थल पर से वापस लौट गयी. मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना के बाद एसडीएम अविनाश कुमार व एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में उक्त गांव में क्यूआरटी व पुलिस टीम द्वारा छापामारी शुरु कर दी गयी है. टीम में फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण दलबल के साथ शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया है कि घटना में शामिल 30-40 लोगों की पहचान कर ली गयी है. फिलवक्त पुलिस को आता देख ग्रामीण जंगली क्षेत्र में छिप गये है. पुलिस की कार्रवाई जारी है. उधर उत्पाद विभाग व पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा अस्पताल पहुंचकर जख्मी का हालचाल लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है