15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

anil kapoor ने कहा सलमान खान के साथ तुलना और ट्रॉल्लिंग दोनों के लिए हूं तैयार

अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की मेजबानी करते दिखेंगे.यह शो 21  जून से स्ट्रीम होगा .

anil kapoor ने अपने अभिनय से चार दशक से मनोरंजन के हर माध्यम में अपना लोहा मनवाया है. बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन से वह पहली बार होस्टिंग करने जा रहे हैं. वह इस नयी जिम्मेदारी को लेकर बेहद खुश हैं. उनकी इस जिम्मेदारी , सलमान खान सहित कई पहलुओं पर हालिया हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बातचीत की. बातचीत के प्रमुख अंश 


 आपने इंडस्ट्री में चार दशक बिताए हैं, क्या वजह रही जो आपने बिग बॉस  की होस्टिंग के लिए हां कहा ?
 मैं करियर के उस पड़ाव पर हूं और कुछ ऐसा करना चाहता हूं , जो मैंने कभी नहीं किया.मैंने एक नॉन-फिक्शन फिल्म में काम किया है,जो वैश्विक स्तर पर सफल थी.वो फिल्म  स्लमडॉग मिलियनेयर थी. मैंने ओटीटी पर फिक्शन शो किए हैं, मैंने टेलीविजन और फिल्में की हैं. यह कुछ ऐसा है जो मैंने नहीं किया था, मैंने कहा कि चलो इस पर  भी अपना हाथ आजमाया जाए।। मैं इसे करने के लिए उत्साहित और बहुत खुश हूं.


बिग बॉस अपने विवादों और झगड़ों के लिए जाना जाता है, तो इसे सुलझाने और संभालने के लिए आपकी क्या रणनीति है? 

 किस घर में झगड़े नहीं होते. मुझे पता है कि इस शो में कई बार व्यक्ति सीमा लांघ जाता है इसलिए मुझे बहुत निष्पक्ष और मजबूत रहना पड़ेगा.अगर कोई प्रतियोगी मुझसे झूठ बोलता है तो मैं इसे संभाल सकता हूं लेकिन अगर वह खुद से झूठ बोलता है तो इससे समस्याएं पैदा होती हैं. असल जिंदगी में भी कभी खुद से झूठ नहीं बोलना चाहिए. मुझे सहानुभूति दिखानी होगी, कुछ समझ भी दिखानी होगी लेकिन उन्हें अनुशासित भी करना होगा. मुझे अपने प्रति सच्चा रहना होगा. कुछ लोगों को यह पसंद आ सकता है और कुछ को नहीं, लेकिन मैं वादा करता हूं कि मैं इन स्थितियों से निपटने में खुद के प्रति ईमानदार और सच्चा रहूंगा.


सलमान और आप अच्छे दोस्त हैं ,क्या उन्होंने आपको कोई टिप्स दी ?
मैं  सुनता सबकी हूं,लेकिन जो मुझे सही लगता है मैं वही करता हूं. जब मैंने सलमान खान को फोन किया तो वह बहुत उत्साहित थे कि मैं यह नॉन फिक्शन शो कर रहा हूं. उन्होंने कहा, ”सुनो, तुम सबको अच्छे से संभालने की कोशिश करना, तुम मुझसे छोटे दिखते हो. अगर कोई नहीं सुनता तो मुझे बताना हम मिलकर उन्हें संभाल लेंगे.


सलमान की जगह आप ले रहे हैं,सोशल मीडिया की ट्रॉल्लिंग से भी आपको जूझना होगा , उसके लिए कितने तैयार हैं ?

ट्रोलिंग जिंदगी और सोशल मीडिया का हिस्सा है, इसलिए आपको इसका सामना करना ही होगा. ऐसे बहुत से उदाहरण हैं, जब मैंने अपने जीवन में अलग-अलग चीजें कीं. मैंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ अलग – अलग किस्म की भूमिकाएं की हैं। कई बार बहुत मेहनत के बाद भी लोगों को किरदार पसंद नहीं आया तो मैं दिल पर नहीं लेता हूँ। आगे बढ़ जाता हूँ और मेहनत के लिए.

क्या आपको लगता है कि आप सलमान की जगह ले पाएंगे ?
सलमान खान की जगह कोई नहीं ले सकता और ना ही मेरी जगह कोई जगह ले सकता  है. वैसे यह शब्द  अच्छा नहीं है जब आप कहते हैं कि हम किसी स्टार को रिप्लेस कर रहे हैं। ऐसे कई कारण होते हैं जब कोई स्टार किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाता है. कभी-कभी  मुझे भी लोग रिप्लेस कर देते हैं, हाल ही में दो फिल्मों में मुझे रिप्लेस किया गया है और कुछ नए स्टार्स को चुना गया है। इसी तरह मैंने कई स्टार्स को रिप्लेस किया है.


क्या आपका परिवार शो देखता है?

 हाँ, वे देखते हैं, मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई परिवार है जो शो नहीं देखता. टुकड़ों में ही सही मेरा परिवार भी यह देखता है . मेरी पत्नी के इतने सारे दोस्त बिग बॉस के बड़े प्रशंसक हैं, यह बहुत अविश्वसनीय है.


 क्या आप इस शो का प्रतियोगी  बनना चाहेंगे और अपने साथ आप घर में किस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को चाहते हैं ?

 अगर मैं 30 साल का होता तो निश्चित रूप से इसका हिस्सा होता. अगर मुझे मौका मिला तो मैं चाहूंगा कि कपिल शर्मा, सलमान खान, करण जौहर और मैं इस घर में हों और अमिताभ बच्चन इस शो की  मेजबानी करें.  

इस बार क्या अलग होगा ?

 खेल वही है लेकिन कुछ चीजें हैं .जिन्हें मैं नया जोड़ूंगा.वरना यह रोमांचक कैसे होगा. हमने बहुत सी नई चीजें की हैं. सेट सुंदर और शानदार है, प्रतिभागी भी रोमांचक लग रहे हैं और वे नए हैं. कुछ चीजें जो इस बार नयी दिखेंगी. वह ये होंगी कि इसे चौबीस घंटे  कर दिया गया है और इसमें दर्शकों से बातचीत भी होगी.वह प्रतियोगियों को इस बार टास्क दे सकते हैं. 


 आप एक गैर विवादास्पद अभिनेता रहे हैं और यह  शो विवादास्पद शो है आप शो में खुद को कैसे संतुलित करेंगे? 

इस शो की मेजबानी दिग्गज अभिनेताओं ने की है और वे सभी सम्मानजनक रहे हैं. यह महत्वपूर्ण है कि आप खुद को कैसे संभालेंगे. आप विवादों को कैसे संभालेंगे, आप कैसे प्रतिक्रिया देंगे और समय-समय पर कैसे  प्रतिक्रिया नहीं देंगे, यह महत्वपूर्ण है. जब कोई उस स्थिति में आएगा तो वह शो की और मेरी भी सच्ची ताकत होगी. मैं सुरक्षित नहीं खेल सकता, मैंने ऐसा कभी नहीं किया.मैंने 24 सीरीज कीं और हर किसी ने कहा कि आप टेलीविजन क्यों कर रहे हैं। मैंने ओटीटी के लिए एक शो किया, मैं एक अच्छा इंसान था। मैंने हमेशा नायक, बेटा  भाई और पिता की अच्छी भूमिकाएँ निभाई हैं. जब मैंने ओटीटी के लिए नाइट मैनेजर किया,तो वह एक नकारात्मक किरदार था और दुनिया का सबसे बुरा आदमी था. आपको खुद को चुनौती देनी होगी और दुनिया से हटकर कुछ करना होगा. कभी-कभी आप सफल होते हैं और कभी-कभी आप नहीं, लेकिन मैं ऐसी ही सोच का हूं . मेरे आदर्श हॉलिवुड अभिनेता डेन्ज़िल वॉशिंगटन ने एक बार कहा था कि सफल होने के लिए आप पीछे नहीं गिर सकते, आपको आगे गिरना होगा और उससे सीखना होगा. इसलिए मैं यह शो करना चाहता हूं और इसका इंतजार कर रहा हूं.
आपको क्या लगता है आपके परिवार में से कौन बिग बॉस के घर में टिक पाएगा?

 उस बारे में वही बता सकते हैं. मैं जब  एके बनाम एके ऑफर हुई थी , उस दौरान  निर्देशक मेरी बेटियों और बेटे को कास्ट करना चाहते थ. मैंने उनसे कहा कि आप उनसे बात करें. मैं उनके लिए कोई फैसला खुद से नहीं कर सकता हूं  हैं.
इस शो के  प्रतियोगियों को आप क्या टिप्स देंगे ? 

असफलताओं से न डरें और खुद को चुनौती दें. मैं यहां 45 साल से हूं. तो खड़े हो जाओ और लड़ो. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें