बीडीओ और डीसी से की जायेगी लिखित शिकायत
अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो प्रमुख सीएम से करेंगी शिकायत
जमशेदपुर.
जमशेदपुर प्रखंड की प्रमुख पानी सोरेन ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड में कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. अनुपस्थित रहने वालों में प्रखंड समन्वय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, स्वच्छता मिशन पदाधिकारी व सहकारिता पदाधिकारी आदि शामिल हैं. प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने कहा कि आये दिन जनता उनसे शिकायत करते थे कि कोई भी पदाधिकारी समय पर नहीं आते हैं. जिसकी वजह से उन्हें बार-बार कार्यालय से लौटना पड़ता है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत बीडीओ और उपायुक्त से करने की बात कही है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है तो इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से करेंगी और ऐसे पदाधिकारियों के तबादले की मांग करेंगी. प्रखंड प्रमुख के साथ औचक निरीक्षण में उपप्रमुख शिव हांसदा और पंसस किशोर सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है