16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपीनाथपुर में हिंसक झड़प व बमबाजी के बाद जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के बीच विमर्श, शांति की अपील

पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पाकुड़ जिले के गोपीनाथपुर गांव में हुई हिंसक झड़प व बमबाजी के बाद फैली अशांति को दूर करने के लिए पाकुड़ प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों ने बैठक में विचार-विमर्श किया.

फरक्का. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पाकुड़ जिले के गोपीनाथपुर गांव में हुई हिंसक झड़प व बमबाजी के बाद फैली अशांति को दूर करने के लिए धुलियान डाकबंगला स्थित एक गैर-सरकारी एसएमआर भवन में पाकुड़ प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. ज्ञात हो कि बकरीद पर गोपीनाथपुर गांव में प्रतिबंधित मांस काटने पर समशेरगंज थाना अंतर्गत कृष्णनगर तथा पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर के ग्रामीणों के बीच लगातार दो दिनों तक दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प व बमबाजी हुई. इसमें कई व्यक्तियों के घायल होने के साथ-साथ कृष्णनगर के 14 वर्षीय किशोर की मौत भी हो गयी है. इस हालात को संभालने के लिए फरक्का एसडीपीओ कौशिक बासक की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जंगीपुर सांसद खलीलुर रहमान, फरक्का विधायक मनीरुल इस्माल, समशेरगंज विधायक अमीरुल इस्लाम, पूर्व विधायक मैनुल हक, जंगीपुर एसडीओ एकाम जे सिंह, फरक्का थाना के आईसी, समशेरगंज थाना के आईसी, बीडीओ, पाकुड़ डीएसपी जितेंद्र कुमार, एसडीएम प्रवीण केरकेट्टा, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के अलावा उक्त दोनों गांवों के ग्रामीण व अन्य लोग उपस्थित हुए. इस दौरान सभी लोगों ने घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए सभी लोगों से शांति की अपील की. कहा कि शांति ही एकमात्र हल है. अगर इसी तरह अशांति बनी रही तो इसका असर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों पर पड़ेगा तथा रोजमर्रा के काम भी प्रभावित होंगे. जो कुछ हुआ, वह गलत हुआ. उसे सुधारा या उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. इस दौरान बैठक में मृत किशोर के परिजनों को पश्चिम बंगाल प्रशासन की ओर से दो लाख रुपये, फरक्का व समशेरगंज विधायक की ओर से एक-एक लाख रुपये, जंगीपुर सांसद की ओर से एक लाख रुपये तथा पाकुड़ जिला प्रशासन की ओर से एक लाख रुपये का मुआवजा देने तथा शांति बहाल होने तक उक्त दोनों गांवों में आठ सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. गोपीनाथपुर में पाकुड़ बीडीओ व मुफस्सिल थाना प्रभारी तथा कृष्णनगर में समशेरगंज बीडीओ व समशेरगंज थाना के आईसी कमेटी को लीड करेंगे. ये लोग अपने-अपने क्षेत्र में कैंप करके स्थिति को नियंत्रित रखने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें