14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया विवि में प्रथम दीक्षांत समारोह आज, चार सत्र के 87 टॉपर को गोल्ड मेडल देंगे गवर्नर

पूर्णिया विवि में प्रथम दीक्षांत समारोह आज

पूर्णिया. पूर्णिया विवि का पहला दीक्षांत समारोह आज होगा. इस मौके पर चार सत्र के 87 टॉपरों को चांसलर सह गवर्नर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. बुधवार को कुलपति प्रो. राजनाथ यादव और प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा की अगुवाई में पूरे कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. इस दौरान प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने भी अपने स्तर से कार्यक्रम को लेकर आवश्यक समीक्षा की. इस संबंध में कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने बताया कि सत्र 2018-20, 2019-21, 2020-22 और 2021-23 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देना है. इस कार्यक्रम के लिए करीब 1200 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रथम दीक्षांत समारोह के दौरान ही शेष छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देने के लिए चांसलर से पूर्वानुमति हासिल कर ली जायेगी. इस मौके पर डीन प्रो. संजीव कुमार, कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा, उपकुलसचिव (प्रशासन) प्रो. पटवारी यादव, उपकुलसचिव (स्थापना) प्रो. अभिषेक आनंद, उपकुलसचिव (शैक्षणिक) प्रो. मनोज कुमार समेत विवि के पदाधिकारी मौजूद थे. तीन घंटे पूर्णिया विवि में रहेंगे गवर्नर जानकारी के अनुसार, प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर पूर्णिया विवि में गवर्नर राजेंन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करीब 3 घंटे रहेंगे. पूर्णिया कॉलेज के भोला पासवान शास्त्री क्रीड़ा प्रांगण में पूर्वाह्न 10 बजे गवर्नर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. वहां से सीधे पूर्णिया विवि आएंगे. पूर्णिया विवि के सीनेट हॉल में उनका औपचारिक स्वागत किया जायेगा. इसके बाद पूर्वाह्न 10:30 बजे प्रथम दीक्षांत समारोह का गवर्नर विधिवत उदघाटन करेंगे. करीब 1 बजे गवर्नर पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रमुख अतिथियों समेत दो हजार की रहेगी भागीदारी गवर्नर के अलावे प्रमुख अतिथियों में मेघालय के यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वीसी प्रो. जीडी शर्मा और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात, गांधीनगर के वीसी प्रो. रमाशंकर दूबे शामिल हैं. जबकि कार्यक्रम स्थल पर छात्र-छात्राओं समेत कुल दो हजार व्यक्तियों के लिए व्यवस्था की गयी है. ————- फोटो. 19 पूर्णिया परिचय- 13- प्रथम दीक्षांत समारोह के लिए सुसज्जित मंच परिचय-14- कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्देश देते कुलपति प्रो. राजनाथ यादव परिचय- 15- कार्य का बंटवारा करते विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें