महुदा. धनबाद-बोकारो फोरलेन पर महुदा मोड़ व तेलमच्चो के बीच बुधवार को सुबह लगभग 7.15 बजे एक ट्रक में आग लग गयी. ट्रक सेना के रांची स्थित नामकुम मिलिट्री कैम्प से स्क्रैप बैट्री, ट्रक के पुराने ट्यूब, केबल तार आदि सामान लेकर पानागढ़ मिलिट्री कैम्प जा रहा था. ट्रक में पांच लोग सवार थे. उनके साथ जा रहे सेना के एक अधिकारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि ट्रक में स्क्रैप बैट्री एवं टायर का ट्यूब लदा हुआ था. शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लगने के बाद वे लोग ट्रक को रोक कर कुछ स्क्रैप ट्यूब उतारने लगे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती जा रही थी, जिसके कारण ट्रक को जलने से बचाने के लिए उसे पलट देने का आखिरी उपाय सुझा. तब मालिक से बात कर ट्रक को सड़क किनारे पलटी करवा दिया. वहां गड्ढे में पानी था, जिससे आग बुझाने का प्रयास करने लगे. सूचना पाकर तत्काल थाना प्रभारी धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और दमकल को इसकी सूचना दी. वहां दो-दो दमकल पहुंचे और फौरन आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी प्रकार की बहुत अधिक क्षति नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है