19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसूति राशि देने के नाम पर हजारों की साइबर ठगी

लोयाबाद में हजारों की साइब ठगी

लोयाबाद. लोयाबाद छह नंबर के दीपक कुमार से साइबर अपराधियों ने बुधवार को प्रसूति सहयोग राशि देने के नाम पर बैंक खाते से 7500 रुपये की ठगी कर ली. साइबर ठगों ने दीपक की बहन खुशबू कुमारी को झांसे में लेकर यह ठगी की है. पीड़ित व्यक्ति लोयाबाद थाना में लिखित शिकायत देने पहुंचे तो पुलिस ने उसे धनबाद साइबर थाना में शिकायत करने को कहा. पीड़ित महिला ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे 9241944035 नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने को केंदुआडीह शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ बताते हुए कहा कि सरकारी प्रसूति सहयोग राशि आयी हुई है, जो उसके बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं हो रहा है. यदि आप फोन पे चलाते हैं तो दीजीए, आपके खाते में पैसा भेज दिया जायेगा. महिला ने उसे बताया कि वह तो फोन पे नहीं चलाती है, उसका भाई फोन पे चलाता है. उसने अपने भाई का फोन पे नंबर दे दिया. थोड़ी देर में उसके भाई के खाते से उक्त रकम के कट जाने का मैसेज आ गया. महिला ने 4 अप्रैल को करकेंद स्थित उक्त अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था. आशंका है कि साइबर अपराधियों ने अस्पताल के रिकॉर्ड से भुगतभोगी का मोबाइल नंबर निकाला होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें