ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के रेसना पंचायत अंतर्गत डेफरा नहर के पास वार्ड नंबर 10 अवस्थित 25 केवीए कृषि ट्रांसफाॅर्मर से चोरों ने तेल की चोरी कर ली है. जेई निलेश कुमार ने बताया कि मानव बल राजीव कुमार ने 14 जून को बताया कि 13 जून को तेल की चोरी हो गयी है. जेई ने बताया कि चोर ने 70 लीटर तेल चोरी कर लिया है. जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग साठ हजार की क्षति हुई. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि जेई के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है